एमेजॉन विंटर शॉपिंग स्टोर Amazon Winter Shopping Store सेल की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत गीजर, रूम हीटर और इलेक्ट्रिक केतली kettles जैसे प्रोडक्ट 60 फीसदी तक की छूट के साथ उपलब्ध होंगे। 11 जनवरी तक चलने वाली इस सेल में कंबल, रजाई, रेक्लाइनर, कम्फर्ट, बेड, कुकवेयर और डिनरवेयर जैसे प्रोडक्ट भी रियायती कीमतों पर खरीदे जा सकेंगे। एमेजॉन की ओर से OneCard क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं इस सेल में बेहतरीन प्राइस पर मिल रहे कुछ प्रोडक्ट्स के बारे में।
एमेजॉन विंटर शॉपिंग स्टोर सेल में बजाज Bajaj और क्रॉम्पटन Crompton समेत विभिन्न ब्रांडों के वॉटर हीटर पर आकर्षक छूट दी जा रही है। Bajaj New Shakti Neo 15L कैपिसिटी का वॉटर हीटर 5,899 रुपये कीमत में
खरीदा जा सकता है, जबकि इसके ओरिजिनल प्राइस 10,450 रुपये हैं। Crompton Amica 15L वॉटर हीटर की
कीमत सेल के दौरान 6,599 रुपये है। इसके ओरिजिनल प्राइस 11,500 रुपये हैं। रूम हीटर खरीदने वालों के लिए भी अच्छी डील हैं। Morphy Richards OFR 09 2000-Watt Oil Filled Radiator पर 4,469 रुपये का डिस्काउंट दिया गया है। यह 7,330 रुपये
कीमत पर उपलब्ध है। इसके अलावा Bajaj, Orpat और Havells के भी हीटर खरीद सकते हैं।
इस सेल के दौरान स्मार्ट प्लग जैसी डिवाइसेज पर भी एमेजॉन डिस्काउंट ऑफर कर रही है। एनर्जी मॉनिटरिंग के साथ आने वाले Wipro 16A Wi-Fi Smart Plug को 999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा भी एमेजॉन विंटर शॉपिंग स्टोर में कई सारे प्रोडक्ट शानदार कीमतों में उपलब्ध हैं। इनमें Careview एंटी-पॉल्यूशन N 95 रीयूजेबल
फेस मास्क, Solimo माइक्रोफाइबर रिवर्सिबल
कम्फर्टर, Milton थर्मोस्टील
फ्लिप लिड फ्लास्क और जिम में इस्तेमाल होने वाले कई प्रमुख प्रोडक्ट शामिल हैं। अगर आप गाड़ी रखते हैं, तो अपनी कार के लिए फॉग लाइट, एयर प्यूरीफायर और माइक्रोफाइबर क्लॉथ भी खरीद सकते हैं।
एमेजॉन विंटर शॉपिंग स्टोर सेल 11 जनवरी तक चलेगी। सर्दियों की जरूरत के लिए खासतौर पर इसका रुख किया जा सकता है। गौरतलब है कि एमेजॉन समय-समय पर कस्टमर्स के लिए सेल लाता रहता है। एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल हर साल नवरात्र और दिवाली के वक्त आती है, जिसका कस्टमर्स को इंतजार रहता है। इस साल भी एमेजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में यूजर्स को कई डिस्काउंट और डील्स ऑफर की गई थीं। होम अप्लायंसेज, खासतौर पर टेलिविजन की कैटिगरी में लोगों ने जमकर ऑनलाइन खरीदारी की। स्मार्टफोन्स हमेशा की तरह ऑनलाइन खरीदारी में लोगों की पहली पसंद रहे।