Vivo X9s और X9s Plus लॉन्च, इनमें हैं दो फ्रंट कैमरे
शाओमी ने गुरुवार को आखिरकार अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वीवो वी9एक्स और वीवो एक्स9एस प्लस चीन में लॉन्च कर दिए। एक्स9एस और एक्स9एस प्लस पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए वीवो एक्स9 और एक्स9 प्लस के अपग्रेडेड वेरिएंट हैं। दोनों जेनरेशन के स्मार्टफोन में अधिकतर स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं।