गुरूवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 104 यू-ट्यूब चैनल, 45 वीडियो, 4 फेसबुक अकाउंट, 3 इंस्टाग्राम अकाउंट, 5 ट्विटर अकाउंट और 6 वेबसाइट्स को ब्लॉक किए जाने की सूचना दी।
संगठन का @PFIofficial के नाम से ट्विटर अकाउंट था जिसके 81 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स थे। इसके अलावा, संगठन के चेयरपर्सन OMA Salam (@oma_salam) के अकाउंट को भी बैन कर दिया है जिसके 50 हजार के लगभग फॉलोअर्स थे।