पंजाबी सिंगर Jazzy B का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि उनके अकाउंट को भारत सरकार कानून नोटिस के बाद रोका गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जैज़ी बी लगातार किसान आंदोलन के समर्थन में ट्विटर पर एक्टिव थे। ट्विटर पर जैसे ही आप जैज़ी बी को सर्च करेंगे, तो आपको लिखा दिखेगा, "Account has been withheld in India in response to a legal demand"। जैज़ी बी समेत ट्विटर ने चार अकाउंट को ब्लॉक किया है।
खबरों के अनुसार, Twitter को 6 जून को भारत सरकार द्वारा जैज़ी बी समेत चार ट्विटर अकाउंट पर कार्रवाई करने के लिए लीगल रिक्वेस्ट प्राप्त हुई थी। इस संबंध में ट्विटर के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि जब ट्विटर को वैलिड लीगल रिक्वेस्ट प्राप्त होती है, तब कंपनी ट्विटर नियमों और स्थानीय कानूनों दोनों के तहत रिव्यू करती है।
प्रवक्ता ने आगे जानकारी दी कि यदि कॉन्टेंट ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसे प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाता है। वहीं, यदि इसे किसी जुरिस्डिक्शन में अवैध पाया जाता है, लेकिन इससे ट्विटर के नियमों का उल्लंघन नहीं होता है... तो उसका एक्सेस केवल भारत में ही रोक दिया जाता है।
जैज़ी बी के केस में भी कुछ ऐसा ही हुआ है, उनका अकाउंट केवल भारत में ही ब्लॉक किया गया है।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि जैज़ी बी लगातार किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट कर रहे थे।
आपको बता दें, इससे पहले भी भारत सरकार के कानूनी नोटिस के बाद ट्विटर पर 500 से ज्यादा अकाउंट्स को सस्पेंड किया गया था, जबकि 100 से ज्यादा अकाउंट के एक्सेस को ब्लॉक किया गया था। उस वक्त इन अकाउंट को बंद कराने के पीछे वजह बताई गई थी कि यह अकाउंट्स गलत जानकारियां और भड़काऊ कॉन्टेंट माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के जरिए फैला रहे थे।