Twitter ने भारत में 25 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है। ये अकाउंट 26 मार्च 2023 से लेकर 25 अप्रैल 2023 के बीच में बैन किए गए हैं। कंपनी ने कहा है कि इन अकाउंट्स को बाल यौन शोषण, बिना सहमति की नग्नता को बढ़ावा देने के चलते बैन किया गया है। ट्विटर ने अपनी मासिक रिपोर्ट में इन आंकड़ों की जानकारी दी है। कंपनी नए आईटी नियमों के तहत अपनी रिपोर्ट पेश करती है जिसमें प्लेटफॉर्म द्वारा की कार्रवाई के बारे में बताया जाता है।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट
Twitter ने अपनी लेटेस्ट ट्रांसपेरेंसी
रिपोर्ट जारी की है। प्लेटफॉर्म ने 26 मार्च से 25 अप्रैल तक बड़ी संख्या में भारतीय अकाउंट्स को बैन किया है। इन अकाउंट्स की संख्या 25,51,623 बताई गई है। इसके अलावा 2,249 ऐसे अकाउंट बैन किए गए हैं जो प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे थे। Twitter ने मासिक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। यानि कि बैन किए गए अकाउंट्स की कुल संख्या 25 लाख 53 हजार 881 हो जाती है। कंपनी ने बताया कि यूजर्स की ओर से उसे 158 शिकायतें मिलीं।
मिलीं शिकायतों में से 83 हैरासमेंट के लिए थीं, जबकि एडल्ट कंटेंट से संबंधित शिकायतों की संख्या 43 थी। वहीं भड़काऊ भाषण के लिए कंपनी को 19 शिकायतें मिलीं, जबकि मानहानि के संबंध में 12 शिकायतें प्राप्त हुईं। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, Twitter ने ग्लोबल लेवल पर कंटेंट ब्लॉक करने की प्राप्त हुईं कुल रिक्वेस्ट में से 83 प्रतिशत को अप्रूव किया।
नए
IT नियम 2021 के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर रखने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अपनी मासिक कम्पलायंस रिपोर्ट पेश करनी होगी। इस रिपोर्ट में प्लेटफॉर्म को ब्यौर देना होगा कि यूजर्स की सुरक्षा को बनाए रखने और प्लेटफॉर्म को साफ-सुथरे रूप से चलाने के लिए कंपनी ने क्या एक्शन लिया, कितनी शिकायतें मिलीं, और कितनी शिकायतों पर कार्रवाई की गई।