Netflix का गेमर्स के लिए तोहफा! फोन को बनाओ कंट्रोलर और TV पर खेलो वीडियो गेम्स
Netflix ने आखिरकार अपने Smart TV ऐप पर गेमिंग का दरवाजा खोल दिया है। कंपनी ने ऐसा फीचर लॉन्च किया है जिससे यूजर्स अब फिल्मों और सीरीज के साथ-साथ टीवी पर गेम्स भी खेल पाएंगे। गेम्स में Pictionary: Game Night, Lego Party!, Tetris Time Warp, और Boggle Party जैसे टाइटल शामिल हैं। गेम खेलने के लिए फोन को कंट्रोलर की तरह यूज करना होगा, जिसके लिए Netflix Game Controller ऐप की जरूरत पड़ेगी।