Google जल्द ही एक फ्रॉड से बचाव के लिए नया फीचर लॉन्च करने वाला है।
Photo Credit: Unsplash/Tara Winstead
स्कैम अलर्ट से सुरक्षा मिलती है।
Google जल्द ही एक फ्रॉड से बचाव के लिए नया फीचर लॉन्च करने वाला है। यह फीचर किसी यूजर के कॉल के दौरान, किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अपनी स्क्रीन शेयर करने और उसी दौरान किसी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन ऐप खुला होने पर चेतावनी दिखाएगा। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग गूगल पे, पेटीएम और नवी के साथ की जा रही है। यह फीचर यूजर को सचेत करता है कि कॉल स्कैम हो सकती है और कॉल और स्क्रीन शेयरिंग दोनों को एक-टैप पर खत्म करने का ऑप्शन भी प्रदान करता है। आइए गूगल के इस आगामी सेफ्टी फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Google कॉल के लिए एक रीयल-टाइम स्कैम डिटेक्शन टूल भी पेश कर रहा है। यह फीचर पिक्सल यूजर्स को संदिग्ध व्यवहार के बारे में चेतावनी देगा, जिसमें ऑडियो, ट्रांसक्रिप्ट रिकॉर्ड नहीं होगा और न ही गूगल के साथ डाटा शेयर किया जाएगा।
गूगल एक तीसरे फीचर पर भी काम कर रहा है जो कि एन्हांस्ड फोन नंबर वेरिफइकेशन (ePNV) सिस्टम है जो कि पहले ही ग्लोबल स्तर पर शामिल किया गया है। इस टेक्नोलॉजी की अब पार्टनर के साथ टेस्टिंग चल रही है, जिसका उद्देश्य एसएमएस बेस्ड वन-टाइम पासवर्ड को डिवाइस में बिल्ट सिम-बेस्ड वेरिफिकेशन से बदलना है।
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि उसने साइडलोडेड ऐप्स इंस्टॉल करने के 11.5 करोड़ से ज्यादा प्रयासों को ब्लॉक किया है, जो भारत में फाइनेंशियल फ्रॉड के लिए आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली संवेदनशील परमिशन का गलत उपयोग करते हैं। अपनी सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए गूगल पे सिस्टम अब फ्रॉड वाले ट्रांजेक्शन के लिए हर हफ्ते 10 लाख से ज्यादा चेतावनियां देता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Jio का 365 दिनों तक 912.5GB डेटा, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, JioHotstar फ्री Pro Google Gemini वाला धांसू प्लान
Google जल्द ही ला रहा स्पैम से बचाव करने वाला फीचर, जानें सबकुछ