Tecno Pova 6 5G स्मार्टफोन 108MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया टीज
Tecno ने अपने अपकमिंग Pova 6 5G को टीज किया है, जो इसके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठाता है। फोन को कोलंबिया में पेश किया जाना है। हालांकि, अभी तक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। फोन में 108MP प्राइमरी लेंस मिलेगा, जो 3x जूम सपोर्ट करेगा। सेटअप तीन सेंसर से लैस होगा। वहीं, यह भी पुष्टि की गई है कि इसमें डायनेमिक पोर्ट 2.0 के साथ 120Hz डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 8GB रैम (प्लस 8GB वर्चुअल एक्सपेंशन) और 256GB स्टोरेज शामिल होगी।