पेबल स्मार्टवॉच अब भारतीय मार्केट में उपलब्ध हो गया है। पहली पेबल स्मार्टवॉच जिसे पेबल क्लासिक के नाम से जाना जाता है 5,999 रुपये में मिलेगी। भारत मार्केट में पेबल टाइम, पेबल टाइम राउंड और पेबल टाइम स्टील को भी पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 9,999, 13,599 और 15,999 रुपये है।
वैसे तो पेबल स्मार्टवॉच पहले भी भारतीय ग्राहकों के लिए pebble.com के जरिए उपलब्ध थे। लेकिन इस दौरान स्मार्टवॉच के लिए भुगतान डॉलर में करनी पड़ती थी और इसके बाद कस्टम ड्यूटी का पचड़ा। अब यूज़र इन स्मार्टवॉच को
अमेज़न इंडिया की वेबसाइट से खरीद पाएंगे।
पेबल के संस्थापक और सीईओ एरिक मिजिकोवस्की ने कहा, "हम भारत में पेबल को पेश करके बेहद ही उत्साहित हैं। भारतीय यूज़र ने हमेशा ही नई तकनीक का स्वागत किया है, खासकर मोबाइल के संबंध में।"
उन्होंने आगे कहा, "इसलिए हमें उम्मीद है कि भारत में पेबल का भविष्य उज्जवल है। हमारे अनोखे प्रोडक्ट किफायती कीमत में शानदार अनुभव देते हैं।"
पेबल स्मार्टवॉच ई-लिंक डिस्प्ले के साथ आते हैं। इनका इस्तेमाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन के अलावा आईफोन के साथ भी किया जा सकता है। क्लासिक मॉडल ब्लैक एंड व्हाइट डिस्प्ले के साथ आता है। टाइम रेंज के डिवाइस में कलर डिस्प्ले है और बैकलाइइट एलईडी है। टाइम रेंज के ज्यादातर डिवाइस के फंक्शन एक जैसे हैं, लेकिन मुख्य अंतर बैटरी लाइफ का है। दावा किया जाता है कि पेबल टाइम राउंड 2 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आता है और पेबल टाइम स्टील 10 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ। आप इन चारों मॉडल के बारे में विस्तार से अमेज़न इंडिया की वेबसाइट से जान सकते हैं।
पेबल के सीईओ मिजिकोवस्की ने गैजेट्स 360 को बताया कि पेबल स्मार्टवॉच के लिए अलग से ऐप स्टोर भी है। इसमें 13,000 से ज्यादा ऐप मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि भारत में पहले से ही 20 हज़ार यूज़र पेबल की स्मार्टवॉच का इस्तेमाल कर रहे हैं।