• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • Fathers Day 2025: फादर्स डे पर गिफ्ट के लिए बेस्ट रहेंगी ये स्मार्टवॉच, हेल्थ और फिटनेस का रखेंगी ख्याल!

Fathers Day 2025: फादर्स डे पर गिफ्ट के लिए बेस्ट रहेंगी ये स्मार्टवॉच, हेल्थ और फिटनेस का रखेंगी ख्याल!

15 जून रविवार को भारत समेत दुनिया भर में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा।

Fathers Day 2025: फादर्स डे पर गिफ्ट के लिए बेस्ट रहेंगी ये स्मार्टवॉच, हेल्थ और फिटनेस का रखेंगी ख्याल!

Photo Credit: Pexels/MOHI SYED

Father's Day: हेल्थ के लिए बेस्ट रहेंगी स्मार्टवॉच

ख़ास बातें
  • Noise Pro 6 Max में 1.96 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
  • Titan Celestor में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
  • Fastrack Phantom Smart Watch में 1.85 इंच की UltraVU डिस्प्ले दी गई है।
विज्ञापन
15 जून आज रविवार को भारत समेत दुनिया भर में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। यह दिन पिता के प्यार, मार्गदर्शन और सपोर्ट के लिए उनके सम्मान और सराहना करने का समय है। आज के समय में हेल्थ पर ध्यान देना बहुत ज्यादा जरूरी है और ऐसे में आप अपने पिता की हेल्थ का ध्यान रखे के लिए उन्हें स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं। आज हम  आपको 10 हजार रुपये के बजट में आने वाली टॉप 5 स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें Amazon पर डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। आइए 10,000 रुपये में आने वाली बेस्ट स्मार्टवॉच के बारे में विस्तार से जानते हैं।


फादर्स डे पर बेस्ट स्मार्टवॉच 


Noise Pro 6 Max
Noise Pro 6 Max में 1.96 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस वॉच की बैटरी एक बार चार्ज होकर 7 दिनों तक उपयोग की जा सकती है। यह वॉच AI वॉच फेस और AI कंपेनियन फीचर्स प्रदान करती है। Noise Pro 6 Max ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 7,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो सभी बैंकों के कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 1,000 रुपये स्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 6,999 रुपये हो जाएगी। 

Titan Celestor
Titan Celestor में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस वॉच में बिल्ट इन जीपीएस, एडवांस हेल्थ इंटेलीजेंस,  एआई वॉयस एसिस्टेंट के साथ 100+ स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट करता है। यह स्मार्टवॉच अमेजन पर 9,995 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो Punjab National Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10%  इंस्टेंट डिस्काउंट (1250 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 9,000 रुपये हो जाएगी।

Fossil Men Stainless Steel Grant
Fossil Men Stainless Steel Grant अमेजन पर 8,697 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो Punjab National Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10%  इंस्टेंट डिस्काउंट (1250 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 7,827 रुपये हो जाएगी। Fossil Men Stainless Steel Grant में 44mm की डिस्प्ले दी गई है। इस वॉच में दी गई बैटरी लंबे समय तक चल सकती है।

Amazfit Active 2
Amazfit Active 2 में 44mm की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है। यह वॉच बिल्ट इन जीपीएस के साथ 160+ स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट करती है। इस वॉच की बैटरी 10 दिनों तक चल सकती है। यह 5ATM वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आती है। यह वॉच आईओएस और एंड्रॉयड के साथ कंपेटिबल है। Amazfit Active 2 अमेजन पर 9,999 रुपये में लिस्ट है। बैंक ऑफर में Punjab National Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (1250 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 8,999 रुपये हो जाएगी। 

Fastrack Phantom Smart Watch
Fastrack Phantom Smart Watch में 1.85 इंच की UltraVU डिस्प्ले दी गई है। यह वॉच फंक्शनल क्राउन के साथ सिंगलसिंक ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट करती है। यह वॉच 100+ स्पोर्ट्स मोड के साथ 100+ वॉच फेस का सपोर्ट करती है। एआई वॉयस एसिस्टेंट के साथ इन बिल्ट गेम्स का सपोर्ट मिलता है। Fastrack Phantom Smart Watch ई-कॉमर्स साइट पर 7,995 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में पीएनबी क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (1250 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 7,195 रुपये हो जाएगी।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. AI से कहीं रोजगार का खतरा तो कुछ सेक्टर में जॉब्स की बहार
  2. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  3. सांसदों ने WhatsApp को कह दिया 'देश के लिए खतरा', जल्द लग सकता है बैन!
  4. Apple ने इस पॉपुलर YouTuber पर ठोका केस, लीक के लिए जासूसी के लगाए आरोप!
  5. Lava का Blaze Dragon जल्द होगा भारत में लॉन्च, AI सपोर्ट के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा
  6. iQOO Z10R में मिलेगा 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा, भारत में अगले सप्ताह लॉन्च
  7. Lyne Originals ने लॉन्च किए Coolpods 11 TWS और स्मार्ट सेल्फी स्टिक्स 
  8. 65, 75 इंच वाले Mini LED TV भारतीय मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत
  9. Tecno ने 3 बार फोल्ड होने वाला मोबाइल कॉन्सेप्ट किया पेश, जानें सबकुछ
  10. Nothing Phone 3 vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: कंपेरिजन देख जानें कौन है बेस्ट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »