ब्लैक शार्क ब्लूटूथ स्पीकर एक बार के चार्ज में 16 घंटे तक चल सकता है।
Photo Credit: JD.com
Black Shark ने नया मेग्नेटिक ब्लूटूथ स्पीकर मार्केट में लॉन्च किया है।
Black Shark ने नया मेग्नेटिक ब्लूटूथ स्पीकर मार्केट में लॉन्च किया है। अगर आप भी ऑन-द-गो म्यूजिक के शौकीन हैं तो यह गैजेट आपके बहुत काम आ सकता है। ल्बैक शार्क के नए ब्लूटूथ स्पीकर में 1.45 इंच का फुल रेंज ड्राइवर लगा है। इसमें 4W की पावर आउटपुट मिलती है। यह 90dB तक की लाउडनेस पैदा कर सकता है। इसका ऑडियो इंजन बेस को रिच बनाता है और डिस्टॉर्शन को कम करता है। यह सिंगल चार्ज में 16 घंटे तक चल सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास फीचर्स के बारे में।
Black Shark Bluetooth Speaker की कीमत 129 युआन (लगभग 1,700 रुपये) है। कंपनी ने इस स्पीकर को फिलहाल चीनी मार्केट में पेश किया है। इसे JD.com से बुक किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है।
Black Shark के नए ब्लूटूथ स्पीकर में 1.45 इंच का फुल रेंज ड्राइवर लगा है। इसमें 4W की पावर आउटपुट मिलती है। कंपनी के अनुसार, यह 90dB तक की लाउडनेस पैदा कर सकता है। इसे Red Shark ब्रांडेड ड्राइवर यूनिट से लैस किया गया है जिसमें DSP Pro 2.0 एल्गोरिदम दिया गया है। इसका ऑडियो इंजन बेस को रिच बनाता है और डिस्टॉर्शन को कम करता है जिससे बेहतरीन ऑडियो प्लेबैक मिलता है।
डिजाइन और बॉडी एलिमेंट्स की बात करें तो Black Shark Bluetooth Speaker में मेटल और एबीएस बिल्ड दिया गया है। डिवाइस से अटेचमेंट के लिए इसमें N52 ग्रेड का मेग्नेट लगा है। मेग्नेटिक एक्सेसरी सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स जैसे iPhone आदि के साथ यह आसानी से चिपक जाता है। हॉरिजॉन्टल पोजीशन में लगाने पर यह फोन के स्टैंड की तरह काम करता है।
बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ब्लैक शार्क ब्लूटूथ स्पीकर एक बार के चार्ज में 16 घंटे तक चल सकता है। स्पीकर में RGB लाइटिंग दी गई है। मंद रोशनी में यह कैंडल लाइट जैसा ग्लो लेकर आती है। इसमें TWS पेअरिंग फीचर भी है। यह ब्लूटूथ 6.0 की कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। स्पीकर को कंपनी ने IPX4 रेट किया है जो इसे हल्के पानी के छींटों से सुरक्षा प्रदान करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Xiaomi ने लॉन्च किए AI फीचर्स वाले एयर कंडीशनर, सिर्फ 30 सेकेंड में कूलिंग और 1 मिनट में हीटिंग
Aadhaar की फोटो कॉपी की नहीं पड़ेगी जरूरत, नए Aadhaar ऐप से होगा ऑफलाइन वेरिफिकेशन, जानें कैसे
एक बार चार्ज करने पर 90 दिनों तक चलने वाला Mijia Electric Shaver Pro लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स