OnePlus 15R के भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, 7400mAh बैटरी के साथ आएगा फोन!
OnePlus 15R को लेकर भारत में लॉन्च से पहले नई जानकारी सामने आई है। लीक के मुताबिक, फोन 17 दिसंबर 2025 को लॉन्च होगा और इसमें 12GB RAM के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं। कीमत 47,000 रुपये से शुरू होकर 52,000 रुपये से ऊपर तक जा सकती है, हालांकि बैंक ऑफर्स के जरिए इसमें 3,000-4,000 रुपये की राहत मिल सकती है। OnePlus 15R में 165Hz डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 5 चिप, 7,400mAh बैटरी, 80W चार्जिंग और 32MP ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा मिलने की पुष्टि हो चुकी है।