10,000mAh बैटरी वाला फोन अब दूर नहीं, फाइनल स्टेज में Honor फोन!
Honor जल्द ही अपना नया Dimensity 8500 चिपसेट वाला स्मार्टफोन पेश कर सकता है, जिसकी टेस्टिंग में 10,000mAh की बैटरी का इस्तेमाल हो रहा है। एक टिप्सटर के मुताबिक, यह डिवाइस फिलहाल NPI (New Product Introduction) वेरिफिकेशन स्टेज में है, जो लॉन्च से पहले का अहम चरण माना जाता है। माना जा रहा है कि Redmi, Honor और iQOO, तीनों ब्रांड इस नए MediaTek चिपसेट के साथ अपने फोन ला रहे हैं, जिसमें Redmi Turbo 5 सबसे पहले दिसंबर में पेश हो सकता है।