Amazfit की स्मार्ट रिंग भारत में लॉन्च, उंगली में सजेगी, रखेगी सेहत का खयाल, जानें प्राइस
Amazfit Helio Ring भारत में लॉन्च हो गई है। यह एक अंगूठी है, लेकिन कई खूबियों से पैक्ड है। इसके दाम 24999 रुपये हैं। एमेजॉन और कंपनी की वेबसाइट से इसे प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। 27 सितंबर से डिलिवरी शुरू की जाएगी। तीन साइज में आने वाली यह रिंग यूजर्स के स्ट्रेस को ट्रैक करती है। उनका हार्ट रेट और ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल बताती है। वायरलैस चार्ज हो जाती है।