Amazfit Smart Ring Launched : अमेजफिट ने भारत में अपनी पहली स्मार्ट रिंग ‘Amazfit Helio Ring' को लॉन्च कर दिया है। इसकी घोषणा कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2024 (CES) में की गई थी। जैसाकि नाम से भी पता चलता है Amazfit Helio Ring एक अंगूठी है, लेकिन यह कई खूबियों से पैक्ड है। ऐसे लोग जो अपनी सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं, रिंग उनके बड़े काम आ सकती है। यह अपने यूजर्स के स्ट्रेस को ट्रैक करती है। उनका हार्ट रेट और ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल बताती है।
Amazfit Helio Ring Price in india
Amazfit Helio Ring के दाम 24999 रुपये हैं।
एमेजॉन और कंपनी की वेबसाइट से इसे प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। 27 सितंबर से डिलिवरी शुरू की जाएगी।
Amazfit Helio Ring Specifications, features
Amazfit Helio Ring के स्पेक्स पर बात करें उससे पहले जानना जरूरी है कि ये आपकी उंगली में आएगी या नहीं। रिंग को तीन साइज- ‘साइज 8 : 24एमएम डायामीटर', ‘साइज 9 : 25.7 डायामीटर' और ‘साइज 10: 27.3 डायामीटर' में लाया गया है।
इसका वजन सिर्फ 4 ग्राम है। अमेजफिट रिंग को स्किन फ्रेंडली टाइटेनियम अलॉय मटीरियल से बनाया गया है। दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 4 दिन चलती है और फिर वायरलैस चार्ज हो जाती है। 2 घंटे से कम वक्त में इसे चार्ज किया जा सकता है। रिंग को पहनकर पानी में 10 मीटर गहराई तक तैरा जा सकता है।
यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइसेज से कनेक्ट हो जाती है। एंड्रॉयड 7 से ऊपर रन करने वाले फोन और iOS 12 या उससे आगे की आईफोन पर काम करती है।
Amazfit Helio Ring में कई हेल्थ खूबियों को जोड़ा गया है। जैसे ये हार्ट रेट को ट्रैक करती है। SpO2 का पता लगाती है। स्ट्रेस यानी तनाव को ट्रैक कर सकती है। रिंग में खूबी है कि यह अपने यूजर की नींद का गहराई से विश्लेषण कर सकती है। यूजर का मेंटल और फिजिकल एनालिसिस करती है। यह फास्ट वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है और Zepp ऐप से कनेक्ट होकर सारा डेटा उसमें दिखाती है।