स्मार्टफोन का इस्तेमाल जिस तेजी से बढ़ा है, उसी तेजी से लोगों में पोस्चर संबंधी समस्याएं भी बढ़ी हैं। फोन चलाते हुए लोग घंटों तक एक ही पोजिशन में रह जाते हैं। हाथ में स्मार्टफोन, झुकी हुई गर्दन और पूरा दबाव रीढ़ की हड्डी और गर्दन पर। यह लोगों, खासतौर पर युवा और बच्चों को भी सर्वाइकल स्पाइन की तरफ धकेल रहा है। मुमकिन है कि गर्दन और कंधे के दर्द से परेशान लोगों को आने वाले दिनों में गैजेट की वजह से यह समस्या नहीं झेलनी होगी। Xiaomi Youpin ने क्राउडफंडिंग के तहत एक नया प्रोडक्ट HiPee Smart Health Neck Ring लॉन्च किया है। यह स्मार्ट नेकबैंड 24 घंटे आपके पोस्चर को मॉनिटर करते हुए उसमें सुधार करता है। इससे पीठ दर्द की परेशानी से छुटकारा मिलता है।
बैठने की गलत पोजिशन और सिर को जरूरत से ज्यादा नीचे रखने वाले लोगों को अक्सर सिर चकराने जैसा फील होता है। HiPee Smart Health Neck Ring लोगों के गलत पोस्चर को ठीक करने में मदद करती है। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो सही पोस्चर में बैठना तो चाहते हैं, लेकिन हर वक्त कोई गाइड करने वाला नहीं है। हाईपी स्मार्ट हेल्थ नेकबैंड ने एक एआई एल्गोरिथम डिवेलप किया है, जो फ्रंट, बैक, लेफ्ट और राइट 360 डिग्री में पोस्चर चेंज को महसूस करता है। यह रियल टाइम मॉनिटरिंग करता है और स्मार्टफोन चलाते हुए या खेलने के दौरान अनजाने में झुकने में यूजर को अलर्ट करता है।
Univers Xiaomi ने इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है। इस नेकबैंड में सोमैटोसेंसरी गेम भी हैं, जिससे लोग गेम खेलने के साथ-साथ एक्सरसाइज कर सकते हैं। यह स्पाइन में मौजूद मोशन के जरिए बॉडी मूवमेंट्स को पहचान सकता है। व्यक्ति के बैंडिंग डायरेक्शन और स्पाइन के टिल्ट एंगल को मॉनिटर कर सकता है और सोमैटोसेंसरी गेम को भी इससे लिंक कर सकता है।
हाईपी स्मार्ट हेल्थ नेकबैंड, ब्लूटूथ के जरिए WeChat एप्लेट से जुड़ सकता है और रोजाना किए जाने वाले गलत पोस्चर की संख्या को रिकॉर्ड कर सकता है। यह रीढ़ की हड्डी पर पड़ने वाले दबाव के बारे में भी बताता है।
इस नेकबैंड की कीमत चीन में 299 युआन (3,484 रुपये) है, लेकिन क्राउडफंडिंग पीरियड में इसे 199 युआन (2,318 रुपये) में ऑफर किया गया है।