QRing ने अपनी नई स्मार्ट रिंग लॉन्च की है। कंपनी ने QRing 3 Pro को लेटेस्ट वियरेबल के तौर पर उतारा है। इससे पहले सीरीज में QRing 3 को लॉन्च किया गया था। अब प्रो वर्जन को कंपनी अपग्रेड्स के साथ पेश किया है। इसमें LED नोटिफिकेशंस मिलते हैं जिससे कि यूजर को बिना स्मार्टफोन चेक किए भी नोटिफिकेशन अलर्ट मिलते रहते हैं। रिंग में टच कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। यह पहले से ज्यादा राउंड और स्लीक बॉडी के साथ आती है। इसमें कई तरह के एक्टिविटी फीचर्स के साथ हेल्थ फीचर्स भी जोड़े गए हैं। मुख्य हेल्थ फीचर्स में हार्ट रेट, रेस्टिंग हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल आदि शामिल हैं। आइए जानते हैं इस स्मार्ट रिंग की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में।
QRing 3 Pro smart ring price
QRing 3 Pro स्मार्ट रिंग की कीमत 99 डॉलर (लगभग 8,500 रुपये) है। इसकी खरीद के साथ कंपनी एक चार्जिंग केस भी दे रही है। जिसकी मदद से बैटरी लाइफ को 60 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है। खरीद के लिए यह स्मार्ट रिंग कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
QRing 3 Pro smart ring specifications
QRing 3 Pro राउंडेड बॉडी में आती है। इसका डिजाइन काफी स्लीक है और यह पहनने में काफी आरामदायक बताई गई है। QRing 3 Pro में LED नोटिफिकेशन फीचर है जिससे यूजर को अलर्ट भी मिलते रहते हैं। इसमें नया टच कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इसमें कई तरह के हेल्थ फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्ट रिंग में स्टेप काउंटिंग, डिस्टेंस ट्रैकिंग, कैलोरी मॉनिटरिंग, और बॉडी टेम्परेचर मॉनिटरिंग फीचर भी है। यह यूजर को नॉर्मल टेम्परेचर रेंज, फीवर थ्रेशहोल्ड, हाइपोथर्मिया थ्रेशहोल्ड, और औसत शारीरिक तापमान के बारे में बताती है।
QRing 3 Pro में हार्ट रेट, रेस्टिंग हार्ट रेट, और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग भी है। यह स्लीप ट्रैकिंग भी कर सकती है जिसमें नींद की अवधि, नींद के स्टेज, और रात के समय घटने वाले अन्य जरूरी संकेतों के बारे में भी बताती है जिससे यूजर को अपनी हेल्थ के बारे में अधिकतम जानकारी मिल सके। यह सभी डेटा यूजर अपने पेअर किए स्मार्टफोन में ऐप पर देख सकता है। ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसकी बैटरी लाइफ 5-7 दिन की बताई गई है जिसे चार्जिंग केस के साथ 60 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है।