Xiaomi ने Smart Outdoor Camera 4 Pro किया लॉन्च, रात में करेगा तगड़ी निगरानी, जानें फीचर्स
Xiaomi ने Smart Outdoor Camera 4 Pro चीन में पेश कर दिया है। Xiaomi Smart Outdoor Camera 4 Pro की कीमत 449 yuan (लगभग 5,440 रुपये) है। Smart Outdoor Camera 4 Pro में तीन 5 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं जिसमें प्रत्येक 2880×1620 पिक्सल पर 3K अल्ट्रा क्लियर रेजोल्यूशन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसमें फिक्स्ड लेंस में मोटराइज्ड हॉरिजॉन्टल जिम्बल कंट्रोल है, जिससे यूजर्स Mi Home ऐप के जरिए दूर से ही इसके एंगल को एडजेस्ट कर सकते हैं।