• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Xiaomi ने लॉन्च किया वीडियो कॉलिंग फीचर वाला 4MP स्मार्ट कैमरा, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi ने लॉन्च किया वीडियो कॉलिंग फीचर वाला 4MP स्मार्ट कैमरा, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi Smart Camera Video Call Edition में 320×480 रिजॉल्यूशन से लैस 3.5-इंच IPS कलर डिस्प्ले मिलता है।

Xiaomi ने लॉन्च किया वीडियो कॉलिंग फीचर वाला 4MP स्मार्ट कैमरा, जानें कीमत और फीचर्स

Photo Credit: Xiaomi

ख़ास बातें
  • Xiaomi ने चीन में Smart Camera Video Call Edition को लॉन्च किया है
  • इसमें 320×480 रिजॉल्यूशन से लैस 3.5-इंच IPS कलर डिस्प्ले मिलता है
  • डिवाइस 4MP कैमरा से लैस आता है
विज्ञापन
Xiaomi ने अपना लेटेस्ट स्मार्ट होम सिक्योरिटी कैमरा लॉन्च किया है, जिसमें वन-टच ऑपरेशन के लिए 2 बटन और वीडियो कॉलिंग के लिए एक 3.5-इंच का डिस्प्ले मिलता है। यह IPS कलर डिस्प्ले है। कंपनी का कहना है कि इसमें 4MP का अल्ट्रा-क्लियर कैमरा लगा है, जो 131 डिग्री वाइड-एंगल लेंस है, जिससे बड़े ग्रुप के साथ वीडियो कॉल आसान हो जाती है। इसमें एडवांस इंफ्रारेड नाइट विजन सपोर्ट का भी दावा किया गया है, जो अंधेरे में भी आसानी से मॉनिटरिंग कर सकता है। स्मार्ट कैमरा नॉइस अलर्ट, परसन डिटेक्शन और कस्टमाइज नोटिफिकेशन्स जैसे फीचर्स से लैस आता है। इसमें टू-वे कम्युनिकेशन हो सकता है।

Xiaomi ने चीन में Smart Camera Video Call Edition (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) को लॉन्च किया है। स्मार्ट कैमरा को फ्लैट सरफेस पर रखा जा सकता है। इसकी कीमत चीन में 299 युआन (करीब 3,500 रुपये) है। कंपनी का कहना है कि डिवाइस को कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर और JD.com  के जरिए खरीदा जा सकता है।

Xiaomi Smart Camera Video Call Edition में 320×480 रिजॉल्यूशन से लैस 3.5-इंच IPS कलर डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस 4MP कैमरा से लैस आता है, जिसमें क्लियर और विविड इमेज मिलने का दावा किया गया है। डिस्प्ले टचस्क्रीन के साथ नहीं आता है, लेकिन बॉडी में दो बटन हैं, जिनके जरिए इसे कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें मौजूद कैमरा अल्ट्रा-वाइड लेंस है, जो 131 डिग्री तक का सीन कैप्चर करने का दावा करता है।

कैमरा 2.5K अल्ट्रा एचडी इमेजिंग सपोर्ट करता है और एडवांस AI एल्गोरिदम का उपयोग करता है। इसमें 940nm लाइट के साथ एडवांस इन्फ्रारेड नाइट विजन शामिल है, जो अंधेरे में भी साफ पिक्चर कैप्चर करने का दावा करता है। कंपनी का कहना है कि स्मार्ट कैमरा कई AI-पावर्ड फीचर्स को सपोर्ट करता है, जो शोर का अलर्ट देने या कस्टमाइज नोटिफिकेशन देने में मदद करते हैं।

कैमरा टू-वे वीडियो कॉलिंग सपोर्ट करता है। इसे स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। Xiaomi इकोसिस्टम से कनेक्ट करने के लिए इसमें HyperOS कनेक्टिविटी सपोर्ट भी मिलता है। कैमरा को TV या अन्य कंपेटिबल डिवाइस के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है और बड़े डिस्प्ले पर मॉनिटरिंग या वीडियो कॉलिंग की जा सकती है।

डिवाइस में डुअल-बैंड वाई-फाई (2.4GHz और 5GHz) सपोर्ट शामिल है। यह तीन स्टोरेज ऑप्शन प्रदान करता है - माइक्रोएसडी कार्ड (256GB तक), क्लाउड स्टोरेज और NSA।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Xiaomi, Xiaomi Smart Camera
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »