Xiaomi ने अपना लेटेस्ट स्मार्ट होम सिक्योरिटी कैमरा लॉन्च किया है, जिसमें वन-टच ऑपरेशन के लिए 2 बटन और वीडियो कॉलिंग के लिए एक 3.5-इंच का डिस्प्ले मिलता है। यह IPS कलर डिस्प्ले है। कंपनी का कहना है कि इसमें 4MP का अल्ट्रा-क्लियर कैमरा लगा है, जो 131 डिग्री वाइड-एंगल लेंस है, जिससे बड़े ग्रुप के साथ वीडियो कॉल आसान हो जाती है। इसमें एडवांस इंफ्रारेड नाइट विजन सपोर्ट का भी दावा किया गया है, जो अंधेरे में भी आसानी से मॉनिटरिंग कर सकता है। स्मार्ट कैमरा नॉइस अलर्ट, परसन डिटेक्शन और कस्टमाइज नोटिफिकेशन्स जैसे फीचर्स से लैस आता है। इसमें टू-वे कम्युनिकेशन हो सकता है।
Xiaomi ने चीन में Smart Camera Video Call Edition (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) को
लॉन्च किया है। स्मार्ट कैमरा को फ्लैट सरफेस पर रखा जा सकता है। इसकी कीमत चीन में 299 युआन (करीब 3,500 रुपये) है। कंपनी का कहना है कि डिवाइस को कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर और JD.com के जरिए खरीदा जा सकता है।
Xiaomi Smart Camera Video Call Edition में 320×480 रिजॉल्यूशन से लैस 3.5-इंच IPS कलर डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस 4MP कैमरा से लैस आता है, जिसमें क्लियर और विविड इमेज मिलने का दावा किया गया है। डिस्प्ले टचस्क्रीन के साथ नहीं आता है, लेकिन बॉडी में दो बटन हैं, जिनके जरिए इसे कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें मौजूद कैमरा अल्ट्रा-वाइड लेंस है, जो 131 डिग्री तक का सीन कैप्चर करने का दावा करता है।
कैमरा 2.5K अल्ट्रा एचडी इमेजिंग सपोर्ट करता है और एडवांस AI एल्गोरिदम का उपयोग करता है। इसमें 940nm लाइट के साथ एडवांस इन्फ्रारेड नाइट विजन शामिल है, जो अंधेरे में भी साफ पिक्चर कैप्चर करने का दावा करता है। कंपनी का कहना है कि स्मार्ट कैमरा कई AI-पावर्ड फीचर्स को सपोर्ट करता है, जो शोर का अलर्ट देने या कस्टमाइज नोटिफिकेशन देने में मदद करते हैं।
कैमरा टू-वे वीडियो कॉलिंग सपोर्ट करता है। इसे स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। Xiaomi इकोसिस्टम से कनेक्ट करने के लिए इसमें HyperOS कनेक्टिविटी सपोर्ट भी मिलता है। कैमरा को TV या अन्य कंपेटिबल डिवाइस के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है और बड़े डिस्प्ले पर मॉनिटरिंग या वीडियो कॉलिंग की जा सकती है।
डिवाइस में डुअल-बैंड वाई-फाई (2.4GHz और 5GHz) सपोर्ट शामिल है। यह तीन स्टोरेज ऑप्शन प्रदान करता है - माइक्रोएसडी कार्ड (256GB तक), क्लाउड स्टोरेज और NSA।