दावा है कि 1080p मॉडल्स की तुलना में Smart Camera 3 3K में 3 गुना ज्यादा क्लियर वीडियो क्वालिटी मिलती है।
Photo Credit: Xiaomi Youpin
Xiaomi Smart Camera 3 3K को कंपनी ने बेहतरीन वीडियो क्वालिटी के साथ पेश किया है।
Xiaomi ने अपना नया सिक्योरिटी कैमरा Smart Camera 3 3K लॉन्च किया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह सिक्योरिटी कैमरा 3K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 5MP का सेंसर लगा है और लो-लाइट में भी यह बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी दे सकता है। यह जाने-पहचाने चेहरे, और अनजान चेहरों में अंतर कर नोटिफिकेशन भेज सकता है। नए कैमरा में कंपनी ने अल्ट्रा लो लाइट फुल कलर तकनीकी दी है। इसका फायदा यह है कि डिम लाइट में भी यह बेहतरीन कलर फुटेज दे सकता है। यह 2960 × 1666 रिजॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। दावा है कि 1080p मॉडल्स की तुलना में इसमें 3 गुना ज्यादा क्लियर वीडियो क्वालिटी मिलती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।
Smart Camera 3 3K की कीमत 169 युआन (लगभग 2200 रुपये) है। कंपनी ने लॉन्च प्राइस ऑफर के तहत यह कीमत निर्धारित की है जो सीमित समय तक हो सकती है। नए सिक्योरिटी कैमरा को Xiaomi Youpin वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Xiaomi Smart Camera 3 3K को कंपनी ने बेहतरीन वीडियो क्वालिटी के साथ पेश किया है। शाओमी के अनुसार यह 2960 × 1666 रिजॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। दावा है कि 1080p मॉडल्स की तुलना में इसमें 3 गुना ज्यादा क्लियर वीडियो क्वालिटी मिलती है। कंपनी के अनुसार, प्लेबैक और जूमिंग के दौरान इसमें चेहरा पहचानने और चीजों की पहचान करने में स्टैंडर्ड कैमरा से कहीं ज्यादा आसानी रहती है।
नए कैमरा में कंपनी ने अल्ट्रा लो लाइट फुल कलर तकनीकी दी है। इसका फायदा यह है कि डिम लाइट में भी यह बेहतरीन कलर फुटेज दे सकता है। पूरी तरह से अंधेरा होने पर भी इसमें क्लियर ब्लैक एंड व्हाइट नाइट विजन मिल जाता है क्योंकि इसमें 8 इंफ्रारेड फिल लाइट्स लगी हैं। इसमें डुअल मोटर पैन-टिल्ट सिस्टम है जो 360 डिग्री हॉरिजॉन्टल, और 109 डिग्री वर्टीकल रोटेशन सपोर्ट करता है। कैमरा में ह्यूमन मोशन ट्रैकिंग भी है।
शाओमी ने इसमें खास डेटा प्रोटेक्शन फीचर दिए हैं। यह यह मिजिया सिक्योरिटी चिप से लैस है जिसमें एक प्राइवेट की, और डिजिटल सर्टिफिकेट मिलता है। वीडिया ट्रांसमिशन भी एन्क्रिप्टेड है। कैमरा में कई AI पावर्ड फीचर्स भी हैं। यह जाने पहचाने, और अनजाने चेहरों में भी अंतर कर सकता है। इसमें टू-वे वॉइस कम्युनिकेशन सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें बड़ा स्पीकर है और 8 मीटर पिक-अप रेंज वाला माइक्रोफोन दिया गया है। कैमरा में microSD का सपोर्ट भी दिया गया है जिसमें 256GB तक स्टोरेज की जा सकती है। इसके साथ ही इसमें क्लाउड स्टोरेज सपोर्ट भी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Redmi का बजट साउंड सिस्टम लॉन्च: इसमें है वायरलेस सबवूफर और RGB लाइटिंग, जानें कीमत
Lava भारत में जल्द लॉन्च करेगी 2 डिस्प्ले वाला फोन! डिजाइन Xiaomi के फ्लैगशिप फोन जैसा
स्मार्ट गैजेट्स के बाद अब स्मार्ट दवा! चिप वाली गोली पेट में जाके भेजेगी सिग्नल, जानें किस काम आएगी