स्टोरेज के लिए ZTE Xiaoxing Kankan SC41 कैमरा में TF कार्ड (256GB तक), एनक्रिप्टेड क्लाउड स्टोरेज और NAS कनेक्शन का सपोर्ट है। इसे ZTE BE7200 Pro+ राउटर के साथ पेयर कर लाइट NAS मोड में भी यूज किया जा सकता है।
Photo Credit: ZTE
ZTE SC41 कैमरा की कीमत 165.5 युआन (लगभग 2,000 रुपये) रखी गई है
घर या ऑफिस की सिक्योरिटी के लिए ZTE ने एक नया स्मार्ट कैमरा लॉन्च किया है, जिसका नाम ZTE Xiaoxing Kankan SC41 है। कंपनी का ये नया कैमरा 2.5K (2560×1440) रिजॉल्यूशन, Wi-Fi 6 सपोर्ट, नाइट विजन और AI मोशन डिटेक्शन जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें 4MP का 1/2.7-इंच CMOS सेंसर दिया गया है, जो पारंपरिक 3MP कैमरों से करीब 33% ज्यादा डिटेल कैप्चर करता है। f/2.0 अपर्चर और लो-लाइट में कलर इमेजिंग की क्षमता इसे घरेलू और छोटे बिजनेस यूज के लिए एक एडवांस ऑप्शन बनाती है।
ZTE SC41 कैमरा की बिक्री 9 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसकी कीमत 165.5 युआन (लगभग 2,000 रुपये) रखी गई है। कंपनी इसे ZTE Smart Life प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन चैनलों पर उपलब्ध कराएगी। ZTE ने इसे फिलहाल केवल White कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है, और यह डेस्क, दीवार या सीलिंग पर इंस्टॉलेशन के लिए सपोर्टिव है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ZTE SC41 में 4-मेगापिक्सल का सेंसर है जो 2.5K रिजॉल्यूशन के साथ शार्प और क्लियर वीडियो आउटपुट देने का दावा करता है। कंपनी का दावा है कि इसमें दिया गया f/2.0 अपर्चर कम रोशनी में भी अच्छी क्लैरिटी देता है। इसमें 8 इनविजिबल 940nm इन्फ्रारेड LEDs दी गई हैं, जो बिना रेड ग्लो के 10 मीटर तक की नाइट विजन कवरेज देती हैं। इसके साथ फिजिकल लेंस शील्ड और प्राइवेसी मोड भी है, जिससे यूजर तय कर सकता है कि कब कैमरा एक्टिव रहे।
कनेक्टिविटी के लिए ZTE प्रोडक्ट में डुअल-बैंड Wi-Fi 6 (2.4GHz और 5GHz) और Bluetooth 5.4 दिया गया है, जिससे फास्ट अपलोड और क्विक पेयरिंग मिलती है। साथ ही इसमें 0.5 TOPS SoC और 128MB RAM मौजूद है, जो रीयल-टाइम AI प्रोसेसिंग हैंडल करती है, जैसे मोशन डिटेक्शन, ह्यूमन शेप रिकग्निशन, और साउंड-बेस्ड अलर्ट्स।
स्टोरेज के लिए कैमरा में TF कार्ड (256GB तक), एनक्रिप्टेड क्लाउड स्टोरेज और NAS कनेक्शन का सपोर्ट है। इसे ZTE BE7200 Pro+ राउटर के साथ पेयर कर लाइट NAS मोड में भी यूज किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इसमें फाइनेंशियल-ग्रेड एन्क्रिप्शन दिया गया है, जिससे रिकॉर्ड किया गया डेटा पूरी तरह सिक्योर रहता है। ZTE ने कैमरा में रेयर-अर्थ मैग्नेटिक स्पीकर का इस्तेमाल किया है, जो वॉइस क्लैरिटी को 120% तक बढ़ा देता है। यह 360° टू-वे कम्युनिकेशन सपोर्ट करता है, जिससे यूजर कैमरे के जरिए सीधे बातचीत भी कर सकता है।
ZTE Xiaoxing Kankan SC41 कैमरा की कीमत 165.5 युआन (लगभग 2,000 रुपये) रखी गई है।
यह कैमरा 9 अक्टूबर से बिक्री पर जाएगा और ZTE Smart Life प्लेटफॉर्म सहित ऑनलाइन चैनलों पर खरीदा जा सकेगा।
कैमरा में 2.5K (2560×1440) रिजॉल्यूशन के साथ 4MP का 1/2.7-इंच CMOS सेंसर दिया गया है, जो पारंपरिक 3MP कैमरों से ज्यादा डिटेल देता है।
हां, इसमें 8×940nm इन्फ्रारेड LEDs दिए गए हैं, जो 10 मीटर तक की नाइट विजन कवरेज देते हैं और किसी तरह की रेड ग्लो नहीं दिखाते।
हां, ZTE SC41 में डुअल-बैंड Wi-Fi 6 (2.4GHz और 5GHz) और Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी दी गई है।
कैमरा में TF कार्ड (256GB तक), क्लाउड स्टोरेज और NAS/Light NAS स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं, साथ ही फाइनेंशियल-ग्रेड एन्क्रिप्शन से डेटा सुरक्षित रहता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन