• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • नाइट विजन और AI डिटेक्शन फीचर के साथ आता है ZTE SC41 सिक्योरिटी कैमरा, इस कीमत में हुआ लॉन्च

नाइट विजन और AI डिटेक्शन फीचर के साथ आता है ZTE SC41 सिक्योरिटी कैमरा, इस कीमत में हुआ लॉन्च

स्टोरेज के लिए ZTE Xiaoxing Kankan SC41 कैमरा में TF कार्ड (256GB तक), एनक्रिप्टेड क्लाउड स्टोरेज और NAS कनेक्शन का सपोर्ट है। इसे ZTE BE7200 Pro+ राउटर के साथ पेयर कर लाइट NAS मोड में भी यूज किया जा सकता है।

नाइट विजन और AI डिटेक्शन फीचर के साथ आता है ZTE SC41 सिक्योरिटी कैमरा, इस कीमत में हुआ लॉन्च

Photo Credit: ZTE

ZTE SC41 कैमरा की कीमत 165.5 युआन (लगभग 2,000 रुपये) रखी गई है

ख़ास बातें
  • ZTE Xiaoxing Kankan SC41 कैमरा की कीमत 165.5 युआन है
  • इसमें 2.5K (2560×1440) रिजॉल्यूशन के साथ 4MP का 1/2.7-इंच CMOS सेंसर है
  • TF कार्ड (256GB तक), क्लाउड स्टोरेज और NAS/Light NAS स्टोरेज ऑप्शन शामिल
विज्ञापन

घर या ऑफिस की सिक्योरिटी के लिए ZTE ने एक नया स्मार्ट कैमरा लॉन्च किया है, जिसका नाम ZTE Xiaoxing Kankan SC41 है। कंपनी का ये नया कैमरा 2.5K (2560×1440) रिजॉल्यूशन, Wi-Fi 6 सपोर्ट, नाइट विजन और AI मोशन डिटेक्शन जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें 4MP का 1/2.7-इंच CMOS सेंसर दिया गया है, जो पारंपरिक 3MP कैमरों से करीब 33% ज्यादा डिटेल कैप्चर करता है। f/2.0 अपर्चर और लो-लाइट में कलर इमेजिंग की क्षमता इसे घरेलू और छोटे बिजनेस यूज के लिए एक एडवांस ऑप्शन बनाती है।

ZTE SC41 कैमरा की बिक्री 9 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसकी कीमत 165.5 युआन (लगभग 2,000 रुपये) रखी गई है। कंपनी इसे ZTE Smart Life प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन चैनलों पर उपलब्ध कराएगी। ZTE ने इसे फिलहाल केवल White कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है, और यह डेस्क, दीवार या सीलिंग पर इंस्टॉलेशन के लिए सपोर्टिव है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ZTE SC41 में 4-मेगापिक्सल का सेंसर है जो 2.5K रिजॉल्यूशन के साथ शार्प और क्लियर वीडियो आउटपुट देने का दावा करता है। कंपनी का दावा है कि इसमें दिया गया f/2.0 अपर्चर कम रोशनी में भी अच्छी क्लैरिटी देता है। इसमें 8 इनविजिबल 940nm इन्फ्रारेड LEDs दी गई हैं, जो बिना रेड ग्लो के 10 मीटर तक की नाइट विजन कवरेज देती हैं। इसके साथ फिजिकल लेंस शील्ड और प्राइवेसी मोड भी है, जिससे यूजर तय कर सकता है कि कब कैमरा एक्टिव रहे।

कनेक्टिविटी के लिए ZTE प्रोडक्ट में डुअल-बैंड Wi-Fi 6 (2.4GHz और 5GHz) और Bluetooth 5.4 दिया गया है, जिससे फास्ट अपलोड और क्विक पेयरिंग मिलती है। साथ ही इसमें 0.5 TOPS SoC और 128MB RAM मौजूद है, जो रीयल-टाइम AI प्रोसेसिंग हैंडल करती है, जैसे मोशन डिटेक्शन, ह्यूमन शेप रिकग्निशन, और साउंड-बेस्ड अलर्ट्स।

स्टोरेज के लिए कैमरा में TF कार्ड (256GB तक), एनक्रिप्टेड क्लाउड स्टोरेज और NAS कनेक्शन का सपोर्ट है। इसे ZTE BE7200 Pro+ राउटर के साथ पेयर कर लाइट NAS मोड में भी यूज किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इसमें फाइनेंशियल-ग्रेड एन्क्रिप्शन दिया गया है, जिससे रिकॉर्ड किया गया डेटा पूरी तरह सिक्योर रहता है। ZTE ने कैमरा में रेयर-अर्थ मैग्नेटिक स्पीकर का इस्तेमाल किया है, जो वॉइस क्लैरिटी को 120% तक बढ़ा देता है। यह 360° टू-वे कम्युनिकेशन सपोर्ट करता है, जिससे यूजर कैमरे के जरिए सीधे बातचीत भी कर सकता है।

ZTE SC41 कैमरा की कीमत क्या है?

ZTE Xiaoxing Kankan SC41 कैमरा की कीमत 165.5 युआन (लगभग 2,000 रुपये) रखी गई है।

यह कैमरा कब से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा?

यह कैमरा 9 अक्टूबर से बिक्री पर जाएगा और ZTE Smart Life प्लेटफॉर्म सहित ऑनलाइन चैनलों पर खरीदा जा सकेगा।

ZTE SC41 में कौन-सा रिजॉल्यूशन दिया गया है?

कैमरा में 2.5K (2560×1440) रिजॉल्यूशन के साथ 4MP का 1/2.7-इंच CMOS सेंसर दिया गया है, जो पारंपरिक 3MP कैमरों से ज्यादा डिटेल देता है।

क्या ZTE SC41 कैमरा नाइट विजन सपोर्ट करता है?

हां, इसमें 8×940nm इन्फ्रारेड LEDs दिए गए हैं, जो 10 मीटर तक की नाइट विजन कवरेज देते हैं और किसी तरह की रेड ग्लो नहीं दिखाते।

क्या इस कैमरा में Wi-Fi 6 और Bluetooth सपोर्ट है?

हां, ZTE SC41 में डुअल-बैंड Wi-Fi 6 (2.4GHz और 5GHz) और Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी दी गई है।

ZTE SC41 कैमरा में वीडियो कैसे स्टोर किया जा सकता है?

कैमरा में TF कार्ड (256GB तक), क्लाउड स्टोरेज और NAS/Light NAS स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं, साथ ही फाइनेंशियल-ग्रेड एन्क्रिप्शन से डेटा सुरक्षित रहता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: ZTE SC41 Security Camera, Security cameras
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. दिवाली से पहले 6000 हजार रुपये सस्ती कीमत पर खरीदें iPhone 17, यहां मिलेगा डिस्काउंट
  2. IMC 2025: PM Modi ने कहा 'भारत में 1GB डेटा की कीमत 1 कप चाय से भी कम', स्वदेशी 4G में भारत टॉप 5 देशों में!
  3. Google देगा 26 लाख रुपये, AI सिस्टम में बग निकालने पर मिलेगा रिवार्ड
  4. नाइट विजन और AI डिटेक्शन फीचर के साथ आता है ZTE SC41 सिक्योरिटी कैमरा, इस कीमत में हुआ लॉन्च
  5. ChatGPT पर मजाक में पूछा "अपने दोस्त का कत्ल करने का तरीका", गिरफ्तार हुआ स्टूडेंट
  6. PM मोदी ने किया IMC 2025 का उद्घाटन, 6G से लेकर AI पर होगी बड़ी घोषणा
  7. Moto G06 Power vs Samsung Galaxy M07 vs Lava Bold N1 5G: देखें तुलना, कौन है बेहतर
  8. Flipkart दिवाली सेल में 3500 रुपये सस्ता मिल रहा Motorola का 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन
  9. भारत में Tesla की धीमी रफ्तार, सितंबर में Model Y की सिर्फ 60 यूनिट्स की डिलीवरी
  10. मारूति सुजुकी की e-Vitara को दिसंबर में लॉन्च करने की तैयारी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »