Xiaomi ने चीनी बाजार में होम सिक्योरिटी के लिए एक नया Xiaomi Smart Outdoor Camera 4 4G लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Xiaomi
Xiaomi Smart Outdoor Camera 4 4G में बिल्ट-इन 4G LTE कनेक्टिविटी है।
Xiaomi ने चीनी बाजार में होम सिक्योरिटी के लिए एक नया Xiaomi Smart Outdoor Camera 4 4G लॉन्च कर दिया है। Xiaomi के इस स्मार्ट आउटडोर कैमरा 4 में ड्यूल कैमरा सेंसर, स्टैंडअलोन कनेक्टिविटी और कई फीचर्स दिए गए हैं। Xiaomi ने Smart Outdoor Camera 4 4G में AI बेस्ड डिटेक्शन फीचर है जो इंसानों और वाहनों के बीच अंतर कर सकता है। यहां हम आपको Xiaomi Smart Outdoor Camera 4 4G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत की बात की जाए तो Xiaomi Smart Outdoor Camera 4 4G की कीमत 379 युआन (लगभग 5,011 रुपये) है। यह डिवाइस बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Xiaomi Smart Outdoor Camera 4 4G बिल्ट-इन 4G LTE कनेक्टिविटी से लैस किया गया है, जिससे वाई-फाई की जरूरत पूरी तरह खत्म हो जाती है। इस कैमरे को लगभग किसी भी ऐसी जगह रख सकते हैं जहां मोबाइल नेटवर्क हो और Mi Home ऐप के जरिए फुटेज स्ट्रीम हो सकती है। इसलिए आपको कमजोर होम नेटवर्क या बड़े एरिया कवरेज वाले महंगे राउटर की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसमें शामिल डाटा प्लान में ऐप बेस्ड स्ट्रीमिंग के लिए अनलिमिटेड डाटा फ्री मिलता है।
इसमें यूजर्स को मासिक मेंबरशिप और महंगे कैरियर चार्ज की जरूरत नहीं है। Smart Outdoor Camera 4 4G को इंस्टॉल करना काफी आसान है और इससे प्रोपर्टी को मॉनिटर करना काफी आसान होता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें f/1.6 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। ये दोनों कैमरे वाइड एंगल और टेलीफोटो व्यू देते हैं, जिससे ज्यादा विजुअल कवरेज के साथ-साथ बेहतर डिटेल के लिए जूम-इन रिकॉर्डिंग भी मिलती है। इससे चेहरे को बेहतर तरीके से पहचान सकते हैं, लाइसेंस प्लेट कैप्चर कर सकते हैं और 3K रिकॉर्डिंग के जरिए एक्टिविटी देख सकते हैं।
Xiaomi ने Smart Outdoor Camera 4 4G में AI बेस्ड डिटेक्शन फीचर है जो इंसानों और वाहनों के बीच अंतर कर सकता है, जिससे अलर्ट कम होते हैं। इसमें टू-वे वॉइस कम्युनिकेशन भी है जिससे यूजर्स अपने स्मार्टफोन से ही विजिटर्स और डिलीवरी वालों से बात कर सकते हैं। यह सिक्योरिटी कैमरा IP66 रेटिंग के साथ आता है, जिससे पानी और धूल से बचाव होता है। Xiaomi HyperConnect इकोसिस्टम सपोर्ट और साउंड और लाइट अलार्म के साथ एक्टिव डिफेंस शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Facebook और Instagram के फीचर्स नहीं रहेंगे फ्री, करना होगा भुगतान, जानें क्या है Meta का प्लान
150 साल तक जी सकेगा इंसान! नई स्टडी पर एक्सपर्ट्स का जवाब
Xiaomi ने लॉन्च किया स्मार्ट आउटडोर कैमरा, 4G कनेक्टिविटी के साथ, विजिटर्स से कर पाएंगे बात
3000 रुपये सस्ता मिल रहा 7400mAh बैटरी वाला OnePlus स्मार्टफोन, ये है बेस्ट डील