Xiaomi ने नया सर्विलांस कैमरा Xiaomi Smart Outdoor Camera 4 Pro ट्रिपल कैम जूम एडिशन चीनी बाजार में पेश कर दिया है।
Photo Credit: Xiaomi
Xiaomi Smart Outdoor Camera 4 Pro में 3 लेंस हैं।
Xiaomi ने नया सर्विलांस कैमरा Xiaomi Smart Outdoor Camera 4 Pro ट्रिपल कैम जूम एडिशन चीनी बाजार में पेश कर दिया है। इस कैमरा में तीन 5 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल किए गए हैं। यह कैमरा रात के समय भी बेहतर विजुअल कैप्चर कर सकता है। कठिन परिस्थितियों में काम करने के लिए यह सिस्टम IP66 रेटिंग से लैस किया गया है। यहां हम आपको Xiaomi Smart Outdoor Camera 4 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत की बात करें तो Xiaomi Smart Outdoor Camera 4 Pro की कीमत 449 yuan (लगभग 5,440 रुपये) है। यह सर्विलांस कैमरा बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Xiaomi Smart Outdoor Camera 4 Pro में तीन 5 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं जिसमें प्रत्येक 2880×1620 पिक्सल पर 3K अल्ट्रा क्लियर रेजोल्यूशन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। ये तीनों ही लेंस f/1.6 लार्ज अपर्चर पर काम करते हैं, जिससे सिस्टम लो लाइट कंडीशन में भी शार्प और डिटेल्ड फूटेज कैप्चर कर सकता है। Xiaomi ने इन लेंस को ड्यूल फिल लाइटिंग सिस्टम से लैस किया है, जिसमें इंफार्रेड और व्हाइट एलईडी दोनों शामिल हैं। जब सिस्टम किसी व्यक्ति को रात के समय डिटेक्ट करता है तो लाइट ऑटोमैटिकली फुल कलर नाइट विजन में एक्टिवेट हो जाती हैं। डिवाइस वाइड एंगल, 4mm शॉर्ट फोकस और 12mm लॉन्ग फोकस लेंस के कॉम्बिनेशन के साथ 9x हाइब्रिड जूम का सपोर्ट करता है।
नए एडिशन में फिक्स्ड लेंस में मोटराइज्ड हॉरिजॉन्टल जिम्बल कंट्रोल है, जिससे यूजर्स Mi Home ऐप के जरिए दूर से ही इसके एंगल को एडजेस्ट कर सकते हैं। कैमरा मोबाइल लेंस का उपयोग करके रियल टाइम में मूविंग टारगेट को ट्रैक करता है, जो जरूरत पड़ने पर ऑटोमैटिक जूम इन हो जाता है। इससे यूजर्स आसानी से बड़े आउटडोर क्षेत्र की निगरानी कर सकते हैं। इसमें AI बेस्ड मानव और वाहन पहचान फीचर है जो कि लाइसेंस प्लेटों को पहचान सकता है। कस्टम पार्किंग जोन में अनधिकृत वाहनों की पहचान होने पर अलर्ट भेज सकता है। ऐप कैप्चर की गई फुटेज के साथ रीयल-टाइम अलर्ट भी देता है। यूजर्स वर्चुअल फेंस बनाने के लिए कस्टम पॉलीगॉन जोन सेट कर सकते हैं। अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो कैमरा एक सायरन और हाई फ्रीक्वेंसी वाली लाइट शुरू कर देता है।
यह डिवाइस धूल और पानी से बचाव के लिए IP66 रेटिंग से लैस है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0 और वायर्ड ईथरनेट कनेक्शन मिलता है। स्टोरेज के लिए यूजर्स लोक माइक्रोएसडी कार्ड (256GB तक), क्लाउड स्टोरेज (सब्सक्रिप्शन मॉडल पर) या NAS सिस्टम में से चयन कर सकते हैं। कैमरा स्टोरेज और बैंडविड्थ के उपयोग को 50 प्रतिशत तक कम करने के लिए H.265 वीडियो एनकोडिंग उपयोग करता है। इसमें टू-वे ऑडियो कम्युनिकेशन, ड्यूल एंगल टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और Xiaomi स्मार्ट टीवी और डिस्प्ले के साथ कंपेटिबिलिटी शामिल है।
Xiaomi Smart Outdoor Camera 4 Pro की कीमत 449 yuan (लगभग 5,440 रुपये) है।
Xiaomi Smart Outdoor Camera 4 Pro में तीन 5 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं जिसमें प्रत्येक 2880×1620 पिक्सल पर 3K अल्ट्रा क्लियर रेजोल्यूशन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Xiaomi Smart Outdoor Camera 4 Pro वाइड एंगल, 4mm शॉर्ट फोकस और 12mm लॉन्ग फोकस लेंस के कॉम्बिनेशन के साथ 9x हाइब्रिड जूम का सपोर्ट करता है।
Xiaomi Smart Outdoor Camera 4 Pro धूल और पानी से बचाव के लिए IP66 रेटिंग से लैस है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन