मंगल ग्रह पर दिखा ‘डरावना स्माइली’, स्पेस एजेंसी ने बताया तस्वीर का सच
यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) ने मंगल ग्रह पर दिखी एक तस्वीर को शेयर किया है। यह एक डरावना स्माइली चेहरा है, जो असल में क्लोराइड नमक का भंडार है। इमेज को एक्सोमार्स ट्रेस गैस ऑर्बिटर (ExoMars Trace Gas Orbiter) ने कैप्चर किया। ईएसए ने बताया है कि मंगल ग्रह पर कभी नदियां, झीलों और शायद महासागरों की मौजूदगी थी। वहां मिले क्लोराइड नमक के भंडार से ग्रह के अतीत का पता लगाने में मदद मिल सकती है।