Space Rocket falls back on Earth : क्या अंतरिक्ष को लेकर चीन की महत्वाकांक्षाएं दुनिया को खतरे में डाल रही हैं? अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (Nasa) काफी वक्त से आरोप लगाती रही है कि चीन जिन रॉकेट्स के जरिए स्पेसक्राफ्ट्स को लॉन्च करता है, उनके निपटारे की सही योजना नहीं बनाता। इसका एक उदाहरण शनिवार को देखने को मिला। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, चीन के Long March 2-C रॉकेट एक हिस्सा पृथ्वी पर आबादी वाले इलाके में वापस गिर गया। इस रॉकेट की मदद से चीन ने सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा था। थोड़ी देर बाद ही इसका एक हिस्सा धरती पर गिर गया।
रिपोर्टों के अनुसार, लॉन्च के बाद हुए विस्फोट की वजह से लॉन्ग मार्च 2 सी रॉकेट का टुकड़ा पृथ्वी पर गिरा। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें कुछ लोगों को सड़कों पर भागते हुए देखा जा सकता है। रॉकेट का एक टुकड़ा आबादी वाले इलाके में गिर जाता है। इस घटना में जान-माल के नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
रॉकेट ने शिचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से उड़ान भरी थी। वह अपने साथ चीन और फ्रांस द्वारा मिलकर बनाया गया सैटेलाइट लेकर उड़ा था। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद रॉकेट का एक हिस्सा (बूस्टर) वापस धरती पर आ गिरा। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद लोग काफी डर गए थे। अपनी जान बचाने के लिए वह रोड पर भागने लगे। आग लगा हुआ रॉकेट का टुकड़ा आबादी के बीच गिर गया। लॉन्ग मार्च 2C में नाइट्रोजन टेट्रोक्साइड (nitrogen tetroxide) और अनसिमेट्रिकल डाइमेथिलहाइड्राजिन (UDMH) का हाइपरगोलिक मिश्रण इस्तेमाल किया जाता है, जो इंसानों के लिए जहरीला होता है।
रॉकेट के गिरने से क्या लोग इन चीजों के संपर्क में आए होंगे, इस बारे में अभी कोई इन्फर्मेशन नहीं दी गई है। अच्छी बात यह रही कि बूस्टर के गिर जाने के बावजूद मिशन सफल रहा। सैटेलाइट सफलता पूर्वक ऑर्बिट में पहुंच गया है।