1 लाख रुपये में कार से लेकर देश में ईवी क्रांन्ति की शुरुआत, याद आएंगे रतन टाटा के ये फैसले
देश के दिग्गज बिजनेसमैन और समाजसेवी रतन नवल टाटा (Ratan Naval Tata) ने 9 अक्टूबर, 2024 को 86 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली। देश में बिजनेसमैन तो बहुत रहे पर रतन टाटा जैसे दूरदर्शी कम ही रहे। उन्होंने लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उत्पादों को उतारा। 2009 में टाटा नेनो को देश की सबसे सस्ती कार के तौर पर पेश किया। Tata मोटर्स ने जनवरी, 2020 में पहली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर Tata Nexon EV को लॉन्च किया, जो कि अब तक भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी है।