• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • 1 लाख रुपये में कार से लेकर देश में ईवी क्रांन्ति की शुरुआत, याद आएंगे रतन टाटा के ये फैसले

1 लाख रुपये में कार से लेकर देश में ईवी क्रांन्ति की शुरुआत, याद आएंगे रतन टाटा के ये फैसले

देश के दिग्गज बिजनेसमैन और समाजसेवी रतन नवल टाटा (Ratan Naval Tata) अब दुनिया में नहीं रहे।

1 लाख रुपये में कार से लेकर देश में ईवी क्रांन्ति की शुरुआत, याद आएंगे रतन टाटा के ये फैसले

Photo Credit: Ratan Tata/Instagram

रतन टाटा ने 2009 में Tata Nano को देश की सबसे सस्ती कार के तौर पर पेश किया था।

ख़ास बातें
  • देश में बिजनेसमैन तो बहुत रहे पर रतन टाटा जैसे दूरदर्शी कम ही रहे।
  • रतन टाटा ने भारत में सबसे सस्ती कार टाटा नेनो को पेश किया था।
  • रतन टाटा ने 2008 में फोर्ड मोटर से जगुआर और लैंड रोवर को खरीदा था।
विज्ञापन
देश के दिग्गज बिजनेसमैन और समाजसेवी रतन नवल टाटा (Ratan Naval Tata) अब दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 9 अक्टूबर, 2024 को 86 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था। रतन टाटा का योगदान देश में सिर्फ बिजनेसमैन के तौर पर ही नहीं है बल्कि उन्होंने टेक्नोलॉजी से लेकर ऑटोमोबाइल जगत में कई ऐसे बदलाव किए हैं, जिन्हें भूल पाना बेहद मुश्किल है। यहां हम आपको कुछ ऐसी ही घटनाओं के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें किसी क्रान्ति से कम नहीं माना जा सकता।


1 लाख रुपये में Tata Nano की शुरुआत


देश में बिजनेसमैन तो बहुत रहे पर रतन टाटा जैसे दूरदर्शी कम ही रहे। उन्होंने सिर्फ कारोबार नहीं किया बल्कि लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उत्पादों को उतारा। रतन टाटा चाहते थे कि भारत में हर मध्यवर्गीय परिवार के घर एक कार हो और ऐसा करने के लिए उन्होंने 2009 में टाटा नेनो को देश की सबसे सस्ती कार के तौर पर पेश किया। 1 लाख रुपये में कार लाने वाले सिर्फ रतन टाटा ही थे। 2008 में रतन टाटा ने नैनो को पहली बार भारत में ऑटो एक्सपो में पेश किया था। हालांकि, सस्ती कार के टैग के चलते यह लोगों के बीच उतनी लोकप्रियता नहीं बना पाई, जिसके चलते 2018 में ही नैनो के प्रोडक्शन को बंद करने पड़ा। 


Tata Nexon से देश में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में क्रान्ति लाना


Tata मोटर्स ने जनवरी, 2020 में पहली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर Tata Nexon EV को लॉन्च किया, जिसने भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को पुश किया। और ऑटोमोबाइल कंपनियों को भारत के लिए किफायती इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए प्रेरित किया। लॉन्च होने से लेकर अब तक टाटा नेक्सॉन EV भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार (EV) है। टाटा नेक्सॉन EV अन्य इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में किफायती और सुरक्षित है, जिसके चलते इसे काफी पसंद किया गया।

जगुआर और लैंड रोवर का अधिग्रहण


एक समय था जब रतन टाटा मोटर्स संकट से गुजर रही थी तो रतन टाटा पैसेंजर कार यूनिट को बेचना चाहते थे, जिसके लिए वह फोर्ड के पास गए। कथित तौर पर बिल फोर्ड ने रतन टाटा से कहा कि जब उन्हें कार के बारे में कुछ जानकारी नहीं थी तो यह बिजनेस शुरू ही क्यों किया। वह इस बिजनेस को खरीद कर टाटा मोटर्स पर एहसान करेंगे। उस समय रतन टाटा ने पैसेंजर कार बिजनेस को बेचने का फैसला बदला और उसे एक फायदेमंद बिजनेस के तौर पर स्थापित किया। मगर समय बदलता है और एक समय पर फोर्ड अपने वित्तीय संकट से गुजर रहा था और उसके लिए जगुआर और लैंड रोवर जैसे दोनों ब्रांड्स को संभालना कठिन हो गया था। तब टाटा मोटर्स ने मार्च 2008 में फोर्ड मोटर से जगुआर और लैंड रोवर को खरीदा था। यह अधिग्रहण टाटा मोटर्स के लिए एक बड़ा कदम था क्योंकि इससे कंपनी ने इंटरनेशनल लग्जरी कार मार्केट में एंट्री की। यह डील करीब 2.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर में हुई थी।


नमक से लेकर सेमी कंडक्टर का निर्माण


टाटा ग्रुप ने हाल ही में देश में सेमीकंडक्टर के निर्माण में भी कदम रखा है। टाटा ग्रुप देश में सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक टाटा कंसल्टेंसी के साथ टाटा वनएमजी, टाटा मोटर्स, टाटा नमक, टाटा चाय, जगुआर लैंड रोवर, टाइटन, फास्ट्रैक, तनिष्क, स्टारबक्स, वोल्टास, जारा, वेस्टसाइड, कल्टफिट, टाटा एआईजी,  टाटा कैपिटल, टाटा एआईए लाइफ, टाटा प्ले और एयर इंडिया जैसे ब्रांडन्स का संचालन करता है।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon की सेल में मैकेनिकल कीबोर्ड्स को कम प्राइस में खरीदने का मौका 
  2. Vivo V60e भारत में 7 अक्टूबर को होगा लॉन्च, 200MP कैमरा और 6,500mAh बैटरी जैसे फीचर्स हुए कंफर्म
  3. OnePlus Pad Go: Rs 6,000 के बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा है 11.35 इंच डिस्प्ले और 8000mAh बैटरी वाला वनप्लस टैबलेट!
  4. Powerbeats Fit: 30 घंटे के बैटरी बैकअप, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुए TWS ईयरफोन्स, जानें कीमत
  5. Amazon की सेल में Sony, Xiaomi और कई ब्रांड्स के 55 इंच के स्मार्ट TVs पर बड़ा डिस्काउंट
  6. Amazon की सेल में Hitachi, Voltas और कई ब्रांड्स के विंडो ACs पर भारी डिस्काउंट
  7. Noise ने बच्चों के लिए Junior Explorer 2, Junior Champ 3 वॉच की लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  8. 50 मेगापिक्सल कैमरा,7000mAh बैटरी के साथ Realme 15X 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. Amazon ने लॉन्च किए AI एसिस्टेंट वाले 4 नए इको डिवाइस, जानें फीचर्स और कीमत
  10. आ रहा भारत का पहला AI कॉल एसिस्टेंट, अंजान लोगों से खुद करेगा बात, जरूरी होने पर आपको देगा जानकारी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »