96km की रेंज और 45km/h टॉप स्पीड! लॉन्च हुई Kingbull की नई ई-बाइक, जानें कीमत

Kingbull Rover 2.0 कुछ प्रभावित करने वाले हार्डवेयर लेकर आती है। इसमें फुल सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। ई-बाइक 100mm का फ्रंट फोर्क और 45mm का रियर शॉक से लैस आती है।

96km की रेंज और 45km/h टॉप स्पीड! लॉन्च हुई Kingbull की नई ई-बाइक, जानें कीमत

Photo Credit: Kingbull

Kingbull Rover 2.0 Sand Blue और Black कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी

ख़ास बातें
  • 750W Bafang मोटर, 80Nm टॉर्क और 45km/h टॉप स्पीड शामिल
  • कीमत $1,399, Sand Blue और Black कलर ऑप्शन में होगी उपलब्ध
  • 720Wh Samsung बैटरी और एक चार्ज पर 96km तक की रेंज इसकी खासियत
विज्ञापन

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में Kingbull ने अपना नया मॉडल Rover 2.0 पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह ई-बाइक रोजाना के इस्तेमाल से लेकर ऑफ-रोड ट्रेल्स तक, हर जरूरत को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई है। बाइक में 750W Bafang रियर हब मोटर है, जो 80Nm टॉर्क जेनरेट करने का दावा करती है। इसके साथ यूजर्स को 45km/h (क्लास 3 मोड) तक की टॉप स्पीड और करीब 96KM की मैक्स रेंज (Samsung की 720Wh बैटरी से) मिलने की बात कही गई है। बाइक को 0 से 100% चार्ज करने में लगभग 5 घंटे लगते हैं।

Kingbull Rover 2.0 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत $1,399 (करीब 1.23 लाख रुपये) रखी गई है, जिसमें शिपिंग भी शामिल है। कंपनी एक खास ऑफर भी दे रही है, अगर एक से ज्यादा बाइक खरीदी जाती है, तो $200 (लगभग 17,600 रुपये) की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी। यह Sand Blue और Black कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी।

स्पेसिफिकेशंस के मामले में Rover 2.0 कुछ प्रभावित करने वाले हार्डवेयर लेकर आती है। इसमें फुल सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। ई-बाइक 100mm का फ्रंट फोर्क और 45mm का रियर शॉक से लैस आती है। साथ ही 26×4.0 इंच CST पंक्चर-रेसिस्टेंट टायर्स से राइडिंग और भी स्मूद बना सकते हैं। ब्रेकिंग के लिए डुअल-पिस्टन हाइड्रॉलिक ब्रेक्स (180mm रोटर्स के साथ) और गियर शिफ्ट के लिए Shimano का 7-स्पीड ड्राइवट्रेन शामिल है।

Rover 2.0 में 750W बाफैंग रियर हब मोटर है जो 80Nm टॉर्क जनरेट करता है, जिससे क्लास 3 मोड में इसकी मैक्सिमम स्पीड 45 किमी/घंटा या क्लास 2 मोड में 32 किमी/घंटा हो जाती है। 720Wh की सैमसंग बैटरी पूरी तरह चार्ज होने पर 60 मील (करीब 96 किमी) तक की रेंज देने का दावा करती है, जबकि नॉर्मल यूसेज में यह 40 मील (64 किमी) के करीब जा सकती है। साथ में दिए गए स्मार्ट चार्जर से इसे चार्ज होने में लगभग 5 घंटे लगते हैं।

इसके अलावा Kingbull Rover 2.0 ई-बाइक में KB35H कलर डिस्प्ले मिलता है। यह 48V LED लाइटिंग और एल्यूमीनियम फ्रेम (इंटीग्रेटेड केबलिंग के साथ) से लैस है और साथ ही इसके साथ एक्सेसरीज पैकेज का ऑप्शन भी मिलता है, जिसमें फोन माउंट, लॉक और एयर पंप शामिल हैं।
 

Kingbull Rover 2.0 की कीमत कितनी है?

इसकी कीमत $1,399 है और शिपिंग शामिल है।

एक चार्ज पर Rover 2.0 कितनी रेंज देती है?

कंपनी का दावा है कि यह 96km तक चल सकती है।

इस ई-बाइक की टॉप स्पीड क्या है?

क्लास 3 मोड में टॉप स्पीड 45km/h है, जबकि क्लास 2 में 32km/h लिमिट है।

बैटरी को चार्ज होने में कितना समय लगता है?

स्मार्ट चार्जर से बैटरी लगभग 5 घंटे में फुल चार्ज होती है।

Rover 2.0 में कौन-सा सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम है?

इसमें फुल सस्पेंशन (100mm फ्रंट, 45mm रियर) और डुअल-पिस्टन हाइड्रॉलिक ब्रेक्स दिए गए हैं।

यह बाइक किन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है?

Sand Blue और Black कलर ऑप्शन मिलते हैं

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Motorola Edge 60 Neo में हो सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, OLED स्क्रीन
  2. Air India ने लगाई SALE, Rs 13,300 में इंटरनेशनल राउंड ट्रिप, केवल यहां से करनी होंगी बुक
  3. 96km की रेंज और 45km/h टॉप स्पीड! लॉन्च हुई Kingbull की नई ई-बाइक, जानें कीमत
  4. Apple के iPhone 17 Pro Max में हो सकता है नए डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल 
  5. Oppo ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी, 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला A5i Pro 5G फोन, जानें कीमत
  6. Maruti Suzuki ने e-Vitara का यूरोप में शुरू किया एक्सपोर्ट, जल्द होगा भारत में लॉन्च
  7. 13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ itel A90 Limited Edition लॉन्च, जानें सबकुछ
  8. ChatGPT Outage: डाउन हो गया सबका चहेता AI टूल, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़!
  9. हैकर्स ने Google को दी धमकी, पूरी करनी होगी ये 2 डिमांड नहीं तो यूजर्स का डेटा कर देंगे लीक!
  10. Samsung Galaxy S25 FE, Tab S11 और Tab S11 Ultra के फोटो हुए लॉन्च से पहले लीक, जानें कीमत भी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »