Kingbull Rover 2.0 कुछ प्रभावित करने वाले हार्डवेयर लेकर आती है। इसमें फुल सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। ई-बाइक 100mm का फ्रंट फोर्क और 45mm का रियर शॉक से लैस आती है।
Photo Credit: Kingbull
Kingbull Rover 2.0 Sand Blue और Black कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में Kingbull ने अपना नया मॉडल Rover 2.0 पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह ई-बाइक रोजाना के इस्तेमाल से लेकर ऑफ-रोड ट्रेल्स तक, हर जरूरत को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई है। बाइक में 750W Bafang रियर हब मोटर है, जो 80Nm टॉर्क जेनरेट करने का दावा करती है। इसके साथ यूजर्स को 45km/h (क्लास 3 मोड) तक की टॉप स्पीड और करीब 96KM की मैक्स रेंज (Samsung की 720Wh बैटरी से) मिलने की बात कही गई है। बाइक को 0 से 100% चार्ज करने में लगभग 5 घंटे लगते हैं।
Kingbull Rover 2.0 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत $1,399 (करीब 1.23 लाख रुपये) रखी गई है, जिसमें शिपिंग भी शामिल है। कंपनी एक खास ऑफर भी दे रही है, अगर एक से ज्यादा बाइक खरीदी जाती है, तो $200 (लगभग 17,600 रुपये) की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी। यह Sand Blue और Black कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी।
स्पेसिफिकेशंस के मामले में Rover 2.0 कुछ प्रभावित करने वाले हार्डवेयर लेकर आती है। इसमें फुल सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। ई-बाइक 100mm का फ्रंट फोर्क और 45mm का रियर शॉक से लैस आती है। साथ ही 26×4.0 इंच CST पंक्चर-रेसिस्टेंट टायर्स से राइडिंग और भी स्मूद बना सकते हैं। ब्रेकिंग के लिए डुअल-पिस्टन हाइड्रॉलिक ब्रेक्स (180mm रोटर्स के साथ) और गियर शिफ्ट के लिए Shimano का 7-स्पीड ड्राइवट्रेन शामिल है।
Rover 2.0 में 750W बाफैंग रियर हब मोटर है जो 80Nm टॉर्क जनरेट करता है, जिससे क्लास 3 मोड में इसकी मैक्सिमम स्पीड 45 किमी/घंटा या क्लास 2 मोड में 32 किमी/घंटा हो जाती है। 720Wh की सैमसंग बैटरी पूरी तरह चार्ज होने पर 60 मील (करीब 96 किमी) तक की रेंज देने का दावा करती है, जबकि नॉर्मल यूसेज में यह 40 मील (64 किमी) के करीब जा सकती है। साथ में दिए गए स्मार्ट चार्जर से इसे चार्ज होने में लगभग 5 घंटे लगते हैं।
इसके अलावा Kingbull Rover 2.0 ई-बाइक में KB35H कलर डिस्प्ले मिलता है। यह 48V LED लाइटिंग और एल्यूमीनियम फ्रेम (इंटीग्रेटेड केबलिंग के साथ) से लैस है और साथ ही इसके साथ एक्सेसरीज पैकेज का ऑप्शन भी मिलता है, जिसमें फोन माउंट, लॉक और एयर पंप शामिल हैं।
इसकी कीमत $1,399 है और शिपिंग शामिल है।
कंपनी का दावा है कि यह 96km तक चल सकती है।
क्लास 3 मोड में टॉप स्पीड 45km/h है, जबकि क्लास 2 में 32km/h लिमिट है।
स्मार्ट चार्जर से बैटरी लगभग 5 घंटे में फुल चार्ज होती है।
इसमें फुल सस्पेंशन (100mm फ्रंट, 45mm रियर) और डुअल-पिस्टन हाइड्रॉलिक ब्रेक्स दिए गए हैं।
Sand Blue और Black कलर ऑप्शन मिलते हैं
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन