कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर श्रीहरि के मुताबिक, रियलमी अभी अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन नहीं लॉन्च करेगी। इसका कारण बताते हुए श्रीहरि ने कहा कि रियलमी का कस्टमर बेस बाकी कंपनियों से थोड़ा अलग है।
अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले इन स्मार्टफोन्स की घोषणा पहले से ही की जा चुकी है लेकिन स्मार्टफोन मार्केट में इनकी दस्तक का सबको इंतजार है। इनमें कौन कौन से स्मार्टफोन या लेटेस्ट डिवाइसेज होंगे, हम आपको बता रहे हैं।
Realme 6 Pro का यह अपडेट नए फीचर के अलावा, अक्टूबर 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच से लैस है। इसके साथ ही इसमें कुछ सिस्टम इम्प्रूवमेंट्स और फिक्स भी शामिल हैं।
Realme X3 और Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन का फर्मवेयर वर्ज़न RMX2081PU_11.A.45 है, रियलमी फोरम पर पोस्ट अपडेट चेंजलॉग के मुताबिक यह अपडेट सेटिंग्स, गेम स्पेस, नेटवर्क आदि में कुछ सुधार लेकर आया है।
चेंजलॉग के मुताबिक, Realme 7 Pro स्मार्टफोन को इस अपडेट में कुछ कैमरा ऑप्टिमाइज़ेशन मिले हैं, जिसमें फ्रंट कैमरा के ओवरएक्सपोज़र, रियर कैमरा के कलर शिप्ट्स और 64 मेगापिक्सल मोड में रियर कैमरे के डायनमिक रेंज को ऑप्टिमाइज़ किया गया है।
Realme 7 Pro की प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, होल-पंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर व 8 जीबी रैम से लैस है।
Realme 7 Pro स्मार्टफोन पिछले दिनों Realme 7 के साथ लॉन्च किया गया था। रियलमी 7 की पहली सेल 10 सितंबर को आयोजित की गई थी, जबकि इस फोन की पहली सेल आज से शुरू हो रही है।