Realme GT 8 Pro के लॉन्च से पहले लीक्स सामने आने लगे हैं। फोन में क्वालकॉम का अपकमिंग फ्लैगशिप होने की बात सामने आई है। यह अपकमिंग चिपसेट Snapdragon 8 Elite 2 होगा जो कि अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है। इस प्रोसेसर को कई नामी ब्रांड्स अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल करने के लिए इंतजार में हैं। Realme GT 8 Pro भी इन्हीं में से एक होने का दावा इस लीक में किया गया है। इसके अलावा फोन के कैमरा, और फास्ट चार्जिंग डिटेल्स भी लीक हो गए हैं। आइए विस्तार से आपको बताते हैं।
Realme GT 8 Pro फोन के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक होने शुरू हो गए हैं। Realme GT 7 को कंपनी ने नवंबर 2024 में रिलीज किया था। संभावना बनती है कि Realme GT 8 Pro भी इसी टाइमलाइन के आसपास लॉन्च हो सकता है। हालांकि फोन पहले चीनी मार्केट में ही आने की संभावना जताई गई है। इसी बीच टिप्स्टर
Digital Chat Station ने फोन के स्पेसिफिकेशंस को लेकर कई खुलासे किए हैं।
Realme GT 8 Pro फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट देखने को मिल सकता है। टिप्स्टर के अनुसार, (
via) रियलमी के Snapdragon 8 Elite 2 पावर्ड स्मार्टफोन का प्रोटोटाइप नजर आया है जो कि Realme GT 8 Pro हो सकता है। फोन में फ्लैट OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह 2K रिजॉल्यूशन से लैस होगा। फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी बताया गया है।
फोन के कैमरा के बारे में कहा गया है कि यह 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस से लैस होगा। फोन में मेटल का बना मिडल फ्रेम आ सकता है। साथ में 100W चार्जिंग का सपोर्ट भी इसमें देखने को मिल सकता है। बैटरी की बात करें तो डिवाइस में 7000mAh क्षमता वाली बैटरी बताई गई है।
Realme GT 7 Pro भी ऐसे ही धांसू फीचर्स के साथ आता है। फोन में 6.78 इंच माइक्रो कर्व्ड सैमसंग 1.5K OLED डिस्प्ले आता है। फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस है और 16GB तक रैम इसमें दी गई है। इसमें 6500mAh की बैटरी, और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में 50MP मेन कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए 16MP कैमरा फ्रंट में आता है।