Realme GT 7 स्मार्टफोन कंपनी का अगला धांसू फोन होगा जिसके लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशंस एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने कंफर्म किया था कि फोन MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट से लैस होगा। अब ब्रांड ने इसकी विशाल कैपिसिटी वाली बैटरी का भी खुलासा कर दिया है। फोन में 7000mAh से ज्यादा क्षमता वाली बैटरी होगी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी जबरदस्त होगा। इसी के साथ फोन के कुछ और स्पेसिफिकेशंस भी लीक हुए हैं। आइए जानते हैं डिटेल।
Realme GT 7 के लॉन्च से पहले एक के बाद एक धांसू स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया जा रहा है। रियलमी ने अब फोन की बैटरी और फास्ट चार्जिंग को कंफर्म (
via) कर दिया है। चीन में
Realme के प्रेसिडेंट जू की चेज ने एक Weibo पोस्ट में Realme GT 7 फोन के बैटरी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। जू की के अनुसार, कंपनी की इंटरनल रिसर्च टीम ने पाया कि कैसे यूजर्स बैटरी बचाने के लिए गेमिंग विजुल्स के साथ समझौता कर लेते हैं। स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता इंडस्ट्री में अभी भी एक बड़ा मुद्दा है। इसलिए कंपनी ने Realme GT 7 के जरिए इस समस्या को खत्म करने की कोशिश की है।
पोस्ट के अनुसार, Xu Qi Chase ने कहा कि कंपनी ने फोन में Dimensity 9400+ चिपसेट दिया है। साथ में 7000mAh से ज्यादा बड़ी बैटरी दी है। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला है। इन सभी फीचर्स से फोन सुनिश्चित करता है कि यूजर को पावर के साथ-साथ एक लम्बी बैटरी लाइफ भी मिले। जू की चेज ने कहा कि यह एक ऐसा फोन होगा जिसमें यूजर्स को गेमिंग के दौरान बैटरी की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसी के साथ चीन से जाने माने टिप्स्टर Digital Chat Station ने भी फोन के स्पेसिफिकेशंस लीक किए हैं। जिसके मुताबिक Realme GT 7 में BOE का 144Hz फ्लैट डिस्प्ले आ सकता है। फोन में बेहद पतले बेजल्स होंगे। फोन स्लिम डिजाइन में आएगा और इसकी मोटाई 8.3mm से भी कम होगी। इसका वजन 205 ग्राम से भी कम होगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। इसमें पानी से बचाव के लिए IP69 रेटिंग होगी। फोन का मिडल फ्रेम प्लास्टिक में आ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।