चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme की Narzo 60 सीरीज को 6 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने एक मीडिया इनवाइट के जरिए इसकी पुष्टि की है। कंपनी के स्मार्टफोन्स की इस सीरीज में Realme Narzo 60 5G और Narzo 60 Pro 5G शामिल हैं। इनके टीजर में ये कर्व्ड डिस्प्ले के साथ दिख रहे हैं। इनमें 1 TB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।
Realme Narzo 60 5G में 100 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। इसके बेस वेरिएंट का डिजाइन Realme 11 5G के समान हो सकता है।
Realme और Amazon की वेबसाइट्स पर Realme Narzo 60 सीरीज के डिजाइन और फीचर्स का संकेत दिया गया है। हालांकि, इन स्मार्टफोन्स के प्राइस का खुलासा नहीं किया गया है।
इन स्मार्टफोन्स में 61 डिग्री कर्व्ड डिस्प्ले थिन बेजेल्स के साथ हो सकता है। इन स्मार्टफोन्स में 2,50,000 से अधिक फोटोज को स्टोर किया जा सकेगा। इससे माइक्रोSD कार्ड के जरिए 1 TB तक की स्टोरेज का संकेत मिल रहा है। हाल ही में एक लीक में कहा गया था कि Realme Narzo 60 5G कंपनी के इस वर्ष मई में चीन में लॉन्च किए गए Realme 11 5G का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इस स्मार्टफोन का शुरुआती प्राइस 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए CNY 1,599 (लगभग 18,000 रुपये) था। इससे पहले Realme Narzo 60 5G को Geekbench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर MediaTek Dimensity 6020 SoC और 6 GB के RAM के साथ देखा गया था।
हाल ही में कंपनी ने Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G को लॉन्च किया था। इन दोनों
स्मार्टफोन्स में एनहांस्ड इंटेलिजेंस सर्विसेज फीचर दिया गया था। हालांकि, इस फीचर को लेकर विवाद के बाद कंपनी एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए इसे डिसएबल कर रही है। Realme 11 Pro 5G के लिए RMX3771_13.1.0.524 (EX01) और Realme 11 Pro+ 5G के लिए RMX3741_13.1.0.524 (EX01) अपडेट दिया गया है। ये अपडेट एनहांस्ड इंटेलिजेंस सर्विसेज फीचर को डिसएबल करेंगे और कैमरा का इस्तेमाल करने पर पावर की खपत कम करेंगे। इन अपडेट के लिए कंपनी के चेंजलॉग को Gadgets 360 ने देखा है। यह सेटिंग पहले डिफॉल्ट के जरिए एनेबल्ड थी और अपडेट के बाद बंद किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद एनहांस्ड इंटेलिजेंस सर्विसेज फीचर का विवरण भी अपडेट किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Design,
Sensor,
Battery,
Market,
Realme,
Features,
Launch,
Controversy,
Update,
Demand