Realme की चीन में वेबसाइट पर GT Neo 6 का प्रोडक्ट पेज लाइव हो गया है। इसके लिए बुकिंग शुरू गई है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 3 SoC होगा
Realme GT 2 सीरीज़ को ग्लोबली 28 फरवरी को Mobile World Congress (MWC) 2022 के दौरान बार्सिलोना में लॉन्च किया जाएगा। बता दें, यह सीरीज़ ग्लोबल लॉन्च से पहले चीन में दस्तक दे चुकी है, जिसमें Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं।
Realme GT 2 Pro फोन चीन में CNY 3,899 (लगभग 45,600 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया था, जो कि फोन के बेस 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन का टॉप मॉडल 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल CNY 4,799 (लगभग 56,300 रुपये) में आता है।
Realme GT 2 सीरीज़ चीन में आज 7:30pm CST Asia ( भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे) लॉन्च की जाएगी। यह लॉन्च इवेंट कंपनी की चीनी वेबसाइट और वीबो अकाउंट पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
Realme GT 2 सीरीज़ में तीन अलग मॉडल्स शामिल हो सकते हैं, जिनमें रेगुलर Realme GT 2, Realme GT 2 Pro और Realme GT 2 Master Edition स्मार्टफोन शामिल होंगे। यह फोन चीन में 4 जनवरी को लॉन्च किए जाएंगे।
हाल ही में लीक में जानकारी मिली थी कि Realme GT 2 Pro फोन की कीमत CNY 4,000 (लगभग 47,600 रुपये) होगी। टिप्सटर का दावा था कि Realme कंपनी इस फोन का स्पेशल वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत CNY 5,000 (लगभग 59,500 रुपये) होगी।