• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • 3 बैक कैमरा, 120Hz डिस्‍प्‍ले के साथ लॉन्‍च हुए Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro, जानें प्राइस

3 बैक कैमरा, 120Hz डिस्‍प्‍ले के साथ लॉन्‍च हुए Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro, जानें प्राइस

दोनों ही स्‍मार्टफोन सोमवार को MWC 2022 इवेंट में लॉन्च किए गए।

3 बैक कैमरा, 120Hz डिस्‍प्‍ले के साथ लॉन्‍च हुए Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro, जानें प्राइस

Photo Credit: Realme

Realme GT 2 सीरीज यूरोप में डेब्यू करेगी और आनेवाले महीनों में इसे भारत समेत दूसरे मार्केट्स में लाया जाएगा।

ख़ास बातें
  • दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है
  • Realme GT 2 Pro में बायो-बेस्‍ड डिजाइन है
  • यह फोन भी स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर से है
विज्ञापन
Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro स्‍मार्टफोन सोमवार को MWC 2022 इवेंट में लॉन्च किए गए। Realme ने इन दोनों स्‍मार्टफोन को पिछले महीने चीन में अनवील किया था। Realme GT 2 Pro में बायो-बेस्‍ड डिजाइन है, जिसमें पेपर जैसा टेक्‍सचर है। रियलमी का दावा है कि इसकी मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्रोसस में कार्बन उत्‍सर्जन को कम किया गया है। यह फोन भी स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है और LTPO 2.0-सपोर्ट वाले 'सुपर रियलिटी' डिस्प्ले के साथ आता है। दूसरी ओर, Realme GT 2 में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है। इसमें 120Hz का AMOLED डिस्प्ले है। दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। Realme का अनुमान है कि साल 2022 में दुनिया भर में 10 मिलियन से ज्‍यादा Realme GT-सीरीज के फोन की शिपिंग की जाएगी। 
 

Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro के दाम 

Realme GT 2 की कीमत इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए EUR 549 (लगभग 46,300 रुपये) से शुरू होती है। शुरुआती बिक्री के दौरान यह 449 यूरो (करीब 37,800 रुपये) में उपलब्ध होगा। फोन 12GB + 256GB मॉडल में भी आता है जिसकी कीमत EUR 599 (लगभग 50,500 रुपये) है। 
दूसरी ओर, Realme GT 2 Pro के 8GB + 128GB मॉडल के दाम EUR 749 (लगभग 63,100 रुपये) हैं। इसे EUR 649.99 (लगभग 54,700 रुपये) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। यह फोन भी 12GB + 256GB मॉडल में आता है, जिसकी कीमत EUR 849.99 (लगभग 71,600 रुपये) है। Realme GT 2 सीरीज को पेपर ग्रीन, पेपर वाइट और स्टील ब्लैक कलर ऑप्‍शन में लिया जा सकता है। 

कंपनी ने कहा है कि Realme GT 2 सीरीज यूरोप में डेब्यू करेगी और आनेवाले महीनों में इसे भारत, मिडिल ईस्‍ट, साउथ-ईस्‍ट एशिया और लैटिन अमेरिका समेत दूसरे मार्केट्स में लाया जाएगा। 

पिछले महीने, Realme GT 2 को चीन में CNY 2,699 (लगभग 32,300 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। Realme GT 2 Pro की शुरुआत 8GB + 128GB मॉडल के लिए CNY 3,899 (लगभग 46,600 रुपये) में हुई थी।
 

Realme GT 2 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

Android 12 पर बेस्‍ड Realme UI 3.0 स्किन पर चलने वाले इस स्‍मार्टफोन में 6.62-इंच का फुल-HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले है। डिस्‍प्‍ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आती है, जिसे 12GB तक रैम से जोड़ा गया है। Realme GT 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX776 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।

फोन में 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑफर किया गया है। यह 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ V5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के साथ आता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जिसे चार्ज करने के लिए 65वॉट का सुपरडार्ट चार्जर दिया गया है। फोन का वजन 194.5 ग्राम है। 
 

Realme GT 2 Pro के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

यह फोन भी Android 12 पर बेस्‍ड Realme UI 3.0 पर चलता है और 6.7 इंच 2K LTPO 2.0 AMOLED 10-बिट 'सुपर रियलिटी' डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्‍प्‍ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट, गोरिल्‍ला ग्‍लास विक्‍टस का प्रोटेक्‍शन, HDR10+ सपोर्ट जैसी खूबियां हैं। स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर से लैस Realme GT 2 Pro में 12GB तक रैम है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप इसमें है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर वाला मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिए गए हैं। 

सेल्‍फी के लिए 32 मेगापिक्‍सल का कैमरा फोन में मिलता है। Realme GT 2 Pro में 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है और तमाम कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। जैसा कि हमने पहले भी बताया था कि Realme GT 2 Pro में बायो-पॉलिमर मटीरियल वाला पेपर टेक डिजाइन है। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जिसे फुल करने के लिए 65 वॉट का सुपरडार्ट चार्जर बॉक्‍स में मिलता है। दावा है कि फोन 33 मिनट में जीरो से 100 पर्सेंट चार्ज हो जाता है। इसका वजन 189 ग्राम है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. मंगल पर 'मकड़ियों की फौज'! यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) ने किया फोटो का खुलासा
  2. मारूति सुजुकी ने हासिल किया 3,878 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड प्रॉफिट, SUV की जोरदार डिमांड
  3. MI Vs DC Live: मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स का IPL मैच कुछ देर में, ऐसे देखें फ्री!
  4. Samsung Galaxy S24 FE मॉडल नम्बर के साथ हुआ स्पॉट, लॉन्च टाइमलाइन भी लीक
  5. Redmi Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैम्पियंस एडिशन अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च
  6. Google Pixel 8a का ऑफिशियल प्रोमो वीडियो लीक, AI फीचर्स का खुलासा
  7. 30 हजार कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' देकर यह कंपनी बन रही मिसाल
  8. itel T11 Pro TWS Earbuds भारत में लॉन्च, कीमत 1300 से कम और बैटरी चलेगी 42 घंटे तक
  9. Kia की Sonet की बिक्री 4 वर्ष से कम में 4 लाख यूनिट्स से ज्यादा
  10. Samsung के Galaxy Unpacked इवेंट में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, Galaxy Ring हो सकते हैं लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »