Realme GT 7 Pro के पहले इसी महीने लॉन्च होने की खबर थी, लेकिन अब चाइनीज कंपनी ने सभी कयासों पर ब्रेक लगाते हुए अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। नया Realme स्मार्टफोन अपने घरेलू बाजार में 4 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है। यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट से लैस हो सकता है। GT 7 Pro के लिए पहले से ही चीन में प्री-ऑर्डर्स लिए जा रहे हैं। कंपनी स्मार्टफोन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के लिए टीज कर रही है। स्मार्टफोन में Samsung की क्वाड माइक्रो-कर्व्ड स्क्रीन मिल सकती है। GT 7 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होने की उम्मीद है।
Realme अपने अपकमिंग GT 7 Pro स्मार्टफोन को चीन में 4 नवंबर को लोकल समयानुसार दोपहर 2 बजे
लॉन्च करने वाली है। कंपनी पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि इस स्मार्टफोन को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी तक सटीक लॉन्च डेट शेयर किया जाना बाकी है। भारत में इसे Qualcomm के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite SoC के साथ आने वाला
पहला फोन बताया जा रहा है।
स्मार्टफोन को हालिया दिनों में जमकर टीज किया गया है, जिससे इसके डिस्प्ले फीचर्स की डिटेल्स समाने आई हैं। Realme फोन में कई एडवांस फीचर्स से लैस डिस्प्ले मिलने का दावा किया गया है। कंपनी इसे 'Eco² Sky Screen' बोल रही है। कहा गया है कि स्मार्टफोन कई वर्ल्ड-फर्स्ट फीचर्स से लैस होगा। इसे दुनिया का पहला नॉन-पोलराइज्ड नेचुरल लाइट आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन बताया गया है। इसमें Samsung का इक्वल डेप्थ फोर-माइक्रो-कर्व्ड स्क्रीन मिलेगी। फोन Qualcomm अल्ट्रासॉनिक फ्रिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा।
Realme द्वारा वीबो में शेयर किए गए लेटेस्ट टीजर्स से पता चलता है कि स्मार्टफोन के रियर में एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जो पिछले लीक्स के समान है। इस बार कंपनी सर्कुलर कैमरा आइलैंड से अलग डिजाइन शैली अपना रही है। फोन में कर्व्ड एज डिस्प्ले मिलेगा, जिसपर टॉप-सेंटर में एक होल-पंच कटआउट होगा।
हालिया लीक्स की बात करें, तो Realme GT 7 Pro में 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ 6,500mAh बैटरी शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा, संभावना जताई जा रही है कि डिवाइस IP68/69 रेटेड बिल्ड के साथ आएगा। अपकमिंग Realme फ्लैगशिप के रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा, एक 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद की जा रही है।