Realme 14 Pro लॉन्च से पहले यहां आया नजर, कैमरा सेटअप का हुआ खुलासा
Realme 14 Pro भारतीय बाजार में लॉन्च से पहले 3C सर्टिफिकेशन साइट और कैमरा FV 5 डाटाबेस पर नजर आया है। डेटाबेस लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि Realme 14 Pro में f/1.8 अपर्चर, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन और 26.6mm फोकल लेंथ के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। वहीं फ्रंट में 4MP रेजॉल्यूशन सेंसर, EIS सपोर्ट और 27.2 मिमी फोकल लेंथ के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।