अमेजन पर Realme 15 Lite 5G को लिस्ट किया गया है, जिससे पता चलता है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही दस्तक दे सकता है।
Photo Credit: Realme
Realme 15 Lite 5G में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।
Realme कथित तौर पर अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। हाल ही में अमेजन पर Realme 15 Lite 5G को लिस्ट किया गया है, जिससे पता चलता है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही दस्तक दे सकता है। ई-कॉमर्स साइट पर लिस्टिंग से Realme के इस स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा भी हो गया है। साथ ही साथ यह भी पता चला है कि यह स्मार्टफोन किस कीमत पर लॉन्च होगा। इस फोन में 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5000mAh की बैटरी हो सकती है। आइए Realme 15 Lite 5G के बारे में विस्तार से जानते हैं।
अमेजन पर लिस्टिंग के अनुसार, Realme 15 Lite 5G का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि, एमआरपी 20,999 रुपये है। इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट पर खरीदारी के दौरान बैंक ऑफर का उपयोग करने पर डिस्काउंट भी शामिल है। फिलहाल अमेजन पर इस फोन का एक ही वेरिएंट उपलब्ध है और अभी तक अन्य रैम और स्टोरेज वेरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
लिस्टिंग के अनुसार, Realme 15 Lite 5G में 6.78 इंच HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280x2800 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल डेनसिटी 453 PPI है। 15 Lite 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी 5जी चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP69 रेटिंग से लैस है।
कैमरा सेटअप के मामले में 15 Lite 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन फेस रिकग्निशन का सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 162 मिमी, चौड़ाई 76 मिमी, मोटाई 8 मिमी और वजन 187 ग्राम है। हालांकि,यह आधिकारिक लिस्टिंग नहीं है तो ये स्पेसिफिकेशंस पूरी तरह सच हैं या नहीं इसकी जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
BSNL ने घटाई अपने 107 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैधता, जानें कितनी हुई कम
Realme 15 Lite 5G अमेजन पर 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लिस्ट, जानें कीमत और फीचर्स
Mobile में सबसे महंगा पार्ट क्या होता है? कैमरा, स्टोरेज, रैम या चिपसेट, जानें
Cloudflare क्या है? जिसने ठप्प किया ChatGPT, X और Spotify, यूजर्स हुए परेशान