Realme भारतीय बाजार में नवंबर में Realme GT 8 Pro लॉन्च करने वाला है, जिसका घोषणा कंपनी ने आज की है।
 
                Photo Credit: Realme
Realme GT 8 Pro में 6.79 इंच की QHD+ एमोलेड फ्लेक्सिबल डिस्प्ले है।
Realme भारतीय बाजार में नवंबर में Realme GT 8 Pro लॉन्च करने वाला है, जिसका घोषणा कंपनी ने आज की है। अपने चीनी वेरिएंट की तरह Realme GT 8 सीरीज का स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट से लैस होगा, जिसे हाइपरविजन AI चिप के साथ जोड़ा गया है। भारतीय बाजार में Realme भारत की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। कंपनी ने अभी तक देश में Realme GT 8 की उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है। आइए Realme GT 8 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme GT 8 Pro कब होगा भारत में लॉन्च
Realme ने X पर एक पोस्ट में घोषणा कि है कि वह नवंबर में भारत में अपना फ्लैगशिप Realme GT 8 Pro लॉन्च करने वाला है। दो माइक्रोसाइट से स्मार्टफोन के आगमन की पुष्टि हो गई है। वहीं Realme GT 8 Pro देश में फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
माइक्रोसाइट से पता चलता है कि Realme GT 8 Pro के भारतीय वेरिएंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर होगा जो कि इसके चीनी वेरिएंट में है। यह भी पुष्टि हुई है कि इसमें रिको GR-ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट होगा। यह हाइपरविजन AI चिप से भी लैस होगा।
Realme ने 21 अक्टूबर को चीन में Realme GT 8 Pro को Realme GT 8 के साथ लॉन्च किया था। इसके 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 50,000 रुपये) और 16GB/1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,199 (लगभग 64,000 रुपये)है। यह स्मार्टफोन नीले, सफेद और हरे रंगों में उपलब्ध है।
चीन में Realme GT 8 Pro में 6.79 इंच की QHD+ एमोलेड फ्लेक्सिबल डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×3136 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144Hz तक, पीक ब्राइटनेस 7,000 निट्स, 1.07 बिलियन कलर्स, 508ppi पिक्सल डेंसिटी और 3,200Hz टच सैंपलिंग रेट है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 3nm स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7,000mAh की बैटरी दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
 iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
                            
                            
                                iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
                            
                        
                     Huawei Mate X7 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 7.95 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले
                            
                            
                                Huawei Mate X7 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 7.95 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले 
                            
                        
                     Smartphone Blast: हाथ में फट गया Samsung का ये नया फ्लैगशिप फोन! फिर उठे सेफ्टी पर सवाल
                            
                            
                                Smartphone Blast: हाथ में फट गया Samsung का ये नया फ्लैगशिप फोन! फिर उठे सेफ्टी पर सवाल
                            
                        
                     बैंक के Wi-Fi का नाम अचानक हुआ 'Pak Zindabad', मच गया हड़कंप!
                            
                            
                                बैंक के Wi-Fi का नाम अचानक हुआ 'Pak Zindabad', मच गया हड़कंप!