Realme ने हाल ही में भारतीय बाजार में Realme GT 8 Pro लॉन्च किया है, जिसकी टक्कर iPhone 17 और Google Pixel 10 से हो रही है।
Photo Credit: Realme/Apple/Google
Realme GT 8 Pro vs iPhone 17 vs Google Pixel 10
Realme ने हाल ही में भारतीय बाजार में Realme GT 8 Pro लॉन्च किया है, जिसकी टक्कर iPhone 17 और Google Pixel 10 से हो रही है। Realme GT 8 Pro को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर से लैस किया गया है। वहीं iPhone 17 में Apple A19 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Google Pixel 10 में गूगल टेंसर जी5 प्रोसेसर मिलता है। यहां हम आपको Realme GT 8 Pro, iPhone 17 और Google Pixel 10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत और स्टोरेज
Realme GT 8 Pro का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 72,999 रुपये और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट 78,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। वहीं iPhone 17 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 82,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपये है। जबकि Google Pixel 10 के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 68,990 रुपये है।
डिस्प्ले
Realme GT 8 Pro में 6.79 इंच की QHD+ BOE Q10 फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 3136×1440 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं iPhone 17 में 6.3 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2622x1206 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। जबकि Google Pixel 10 में 6.3 इंच की Actua OLED डिस्प्ले आती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2424 पिक्सल और 60-120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
प्रोसेसर
Realme GT 8 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर मिलता है। वहीं iPhone 17 में Apple A19 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Google Pixel 10 को गूगल टेंसर जी5 प्रोसेसर से लैस है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Realme GT 8 Pro एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड Realme UI 7.0 के साथ आता है। वहीं iPhone 17 आईओएस 26 पर काम करता है। जबकि Google Pixel 10 एंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरा सेटअप
Realme GT 8 Pro के रियर में f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, f/1.9 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और f/2.6 अपर्चर के साथ 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। जबकि iPhone 17 के रियर में ƒ/1.78 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी फ्यूजन कैमरा और ƒ/2.2 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल फ्यूजन अल्ट्रा वाइड कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए ƒ/1.9 अपर्चर के साथ 18 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं Google Pixel 10 के रियर में f/1.7 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/3.1 अपर्चर के साथ 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आता है।
कनेक्टिविटी
Realme GT 8 Pro में 5जी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, एनएफसी, जीपीएस, ड्यूल सिम सपोर्ट और यूएसबी टाइप सी पोर्ट है। जबकि iPhone 17 में एनएफसी, जीपीएस, 5जी, वाई-फाई 7, ई-सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 6 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है। जबकि Google Pixel 10 में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ v6, एनएफसी, जीपीएस, 5जी और यूएसबी टाइप सी 3.2 पोर्ट दिया गया है।
डाइमेंशन
Realme GT 8 Pro की लंबाई 161.80 मिमी, चौड़ाई 76.87 मिमी, मोटाई 8.2 मिमी और वजन 214 ग्राम है। जबकि iPhone 17 की चौड़ाई 71.5 मिमी, ऊंचाई 149.6 मिमी, डेप्थ 7.95 मिमी और वजन 177 ग्राम है। वहीं Google Pixel 10 की लंबाई 152.8 मिमी, चौड़ाई 72 मिमी, मोटाई 8.6 मिमी और वजन 204 ग्राम है।
बैटरी बैकअप
Realme GT 8 Pro में 7000mAh की बैटरी मिलती है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं iPhone 17 की बैटरी का खुलासा नहीं होता है। जबकि Google Pixel 10 में 4870mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Samsung का 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन हुआ सस्ता, अभी खरीदने पर होगी बचत
Mahindra ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए लॉन्च किया अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग नेटवर्क