OnePlus आज (27 मई) चीन में अपनी Ace 5 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। लेकिन इवेंट से ठीक पहले कंपनी के चीन प्रेसिडेंट Li Jie ने दो अहम डिवाइसेज के बैटरी स्पेसिफिकेशन्स को कन्फर्म कर दिया है, और यह साफ है कि इस बार कंपनी बैटरी कैपेसिटी और परफॉर्मेंस पर फोकस कर रही है। खासकर अगर आप गेमिंग या हैवी यूज वाले यूजर हैं, तो Ace 5 Racing Edition आपकी नजर में आ सकता है।
कंपनी के मुताबिक OnePlus Ace 5 Racing Edition में 7,100mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो कि ना सिर्फ Ace 5 की 6,415mAh बैटरी से बड़ी है, बल्कि OnePlus 13T जैसे कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप से भी ज्यादा (जो 6,260mAh की बैटरी के साथ आता है) है। Ace 5 Ultra की बात करें तो इसमें भी 6,700mAh की बैटरी दी गई है।
Racing Edition सिर्फ बैटरी तक ही सीमित नहीं है। लीक
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 6.77 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलेगा और यह फोन MediaTek के Dimensity 9400e चिपसेट पर रन करेगा। स्टोरेज की बात करें तो यह 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज तक के कॉन्फिगरेशन में आ सकता है। कैमरा सेक्शन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 2MP का सेकेंडरी लेंस और 16MP फ्रंट कैमरा शामिल हो सकता है।
वहीं
OnePlus Ace 5 Ultra थोड़ा ज्यादा हाई-एंड लगता है। इसमें 6.83 इंच का 2800x1272 रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। फोन Dimensity 9400+ चिप से लैस होगा। वेरिएंट्स में 16GB RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन हो सकते हैं। कैमरा कॉन्फिगरेशन 50MP+8MP रियर और 16MP फ्रंट।
खास बात यह है कि ऐसी रिपोर्ट्स भी आ रही हैं कि OnePlus Ace 5 Ultra या Racing Edition में से कोई एक डिवाइस जल्द ही ग्लोबल मार्केट में Nord 5 नाम से रीब्रांड होकर लॉन्च हो सकता है, जिसमें Dimensity 9400e और 7,000mAh बैटरी जैसे कॉन्फिग देखने को मिल सकते हैं।