OnePlus ने पुष्टि की है कि 27 मई को चीनी बाजार में Ace 5 सीरीज में OnePlus Ace 5 Racing Edition और Ace 5 Ultra Edition को
लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि Ace 5 Racing Edition में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400e प्रोसेसर होगा। यहां हम आपको Ace 5 Racing Edition, Ace 5 Ultra Edition और Buds 4 के फीचर्स और अन्य खूबियों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus Ace 5 Ultra Edition
OnePlus ने आज
पुष्टि की है कि OnePlus Ace 5 Ultra Edition गेमिंग के लिए पहला फुल लिंक चिप लेवल हार्डवेयर सॉल्यूशन होगा। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ और फेंगची गेमिंग कोर से लैस होगा जो 0 फ्रेम ड्रॉप प्रदान करता है। लिंग्सी टच चिप 0 डिस्कनेक्शन प्रदान करती है और गेमिंग वाई-फाई चिप G1 0 डिस्कनेक्शन प्रदान करती है। कलर ऑप्शन की बात करें तो Ace 5 Ultra Edition फैंटम ब्लैक, ब्रीज ब्लू और टाइटेनियम गोल्ड कलर्स में आएगा। इसमें 12GB + 256GB, 16GB + 256GB, 12GB + 512GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा।
OnePlus Ace 5 Racing Edition
OnePlus Ace 5 Racing Edition रॉक ब्लैक, व्हाइट और वाइल्डरनेस ग्रीन कलर्स में आएगा। यह फोन 12GB + 256GB, 16GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB स्टोरेज ऑप्शन प्रदान करेगा। इसके अलावा इस फोन में 6.77 इंच की 1.5K+120Hz LTPS डिस्प्ले मिलेगी। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। फोटो से खुलासा हुआ है कि दोनों फोन प्लास्टिक फ्रेम डिजाइन से लैस होंगे।
OnePlus Buds 4
OnePlus ने पुष्टि की है कि कंपनी इवेंट में OnePlus Buds 4 TWS ईयरबड्स भी लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है नॉयज रिडक्शन, अपीरियंस, साउंड क्वालिटी और सबकुछ फ्लैगशिप है। इसमें फ्रॉस्टेड मेटल लुक, ड्यूल DAC होगा, जिसे OnePlus Buds Pro 3 में पेश किया गया था। यह स्पेस ग्रे और पाइन शैडो ग्रीन जैसे कलर्स में आएगा। जल्द ही आगामी फोन के बारे में ज्यादा जानकारी मिल सकती है।