Realme GT 7 Pro Racing Edition के लॉन्च डेट की पुष्टि हो चुकी है। कंपनी ने हाल ही में बताया था कि वे एक परफॉर्मेंस-सेंट्रिक स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो किफायती भी होगा। अभी तक इसके जल्द लॉन्च होने की बात कही गई थी, लेकिन अब इसके मार्केट में आने की सटीक तारीख को शेयर कर दिया गया है। इसके अलावा, यह अटकले लगाई जा रही है कि GT 7 Pro Racing Edition Qualcomm फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आने वाला अभी तक का सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा। GT 7 Pro Racing Edition के LTPO OLED डिस्प्ले, 6500mAh बैटरी और 50MP डुअल रियर कैमरा यूनिट से लैस होने की उम्मीद है। हाल ही में इसके स्पेसिफिकेशन्स को ऑनलाइन लीक किया गया था।
Realme ने आधिकारिक तौर पर अपकमिंग GT 7 Pro Racing Edition के लॉन्च की
पुष्टि की है। ब्रांड ने एक पोस्टर रिलीज किया है, जो बताता है कि इसे 13 फरवरी को चीन में लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस के मौजूदा Realme GT 7 Pro के टोन्ड-डाउन ट्रिम के रूप में आने की उम्मीद है। इसके अलावा, पोस्टर इसे “Neptune Exploration” कलर में दिखाता है। कंपनी फोन को 'Star Trail Titanium' कलर ऑप्शन में भी
लॉन्च करने वाली है, जो डार्क ग्रे शेड में आएगा।
फोन के बैक पैनल पर बादलों के जत्थे के समान टेक्सचर दिखाई देता है। ऐसा कहा गया है कि इसे Realme की मालिकाना प्रोसेस “Zero-degree Storm AG” के जरिए तैयार किया गया है। मूल Realme GT 7 Pro की तुलना में कैमरा सेटअप में अंतर साफ दिखाई देता है, क्योंकि इसमें ट्रिपल कैमरा के बजाय डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। हालांकि, कैमरा आइलैंड GT 7 Pro के समान ही रखा गया है।
हाल ही में एक भारतीय टिप्सटर ने Realme GT 7 Pro Racing Edition के
स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया था। दावा किया गया था कि स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच 1.5K OLED 8T LTPO माइक्रो क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC से लैस हो सकता है, जिसे LPDDR5x रैम और UFS 4.1 स्टोरेज टाइप के साथ जोड़ा जाएगा।
आगे बताया था कि GT 7 Pro Racing Edition Android 15 के साथ शिप होगा। इसमें 50MP+8MP रियर कैमरा सेटअप के साथ 16MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 6500mAh बैटरी से लैस हो सकता है। यह भी दावा किया गया था कि अपकमिंग GT-सीरीज फोन की मोटाई 8.55mm और वजन 210 ग्राम होगा और इसमें छोटे साइज का अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मेटल फ्रेम वाला डिजाइन मिलेगा।