Amazon Great Republic Day Sale 2026 में 10,000mAh पावरबैंक्स पर फास्ट चार्जिंग और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ शानदार डील्स मिल रही हैं।
Amazon Republic Day Sale 2026 में 10,000mAh पावरबैंक पर बेस्ट डील्स
Amazon Great Republic Day Sale 2026 में पावरबैंक कैटेगरी भी इस बार काफी एक्टिव नजर आ रही है। खास तौर पर 10,000mAh कैपेसिटी वाले पावरबैंक्स पर अच्छी डील्स देखने को मिल रही हैं, जो रोजमर्रा के यूज, ट्रैवल और इमरजेंसी बैकअप के लिहाज से सबसे ज्यादा पॉपुलर माने जाते हैं। फास्ट चार्जिंग, इन-बिल्ट केबल, वायरलेस चार्जिंग और कॉम्पैक्ट डिजाइन जैसे फीचर्स अब इस सेगमेंट में आम हो चुके हैं। अगर आप इस सेल में एक भरोसेमंद 10,000mAh पावरबैंक लेने की सोच रहे हैं, तो Amazon पर मिलने वाली ये टॉप डील्स ध्यान देने लायक हैं।
Spigen ArcPack 10000mAh पावर बैंक उन यूजर्स के लिए है, जिन्हें एक साथ कई डिवाइसेज चार्ज करने की जरूरत होती है। इसमें कुल तीन पोर्ट्स दिए गए हैं, जिनमें एक USB-A और दो Type-C पोर्ट शामिल हैं। यह पावरबैंक 22.5W तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और PD 3.0 के जरिए इनपुट और आउटपुट दोनों देने का दावा करता है। कंपनी के मुताबिक, इसकी 10,000mAh कैपेसिटी iPhone 15 को करीब 1.5 बार और OnePlus 11 को करीब 1.4 बार चार्ज कर सकती है। सेफ्टी के लिए इसमें ओवरहीट, ड्रॉप और ओवरकरंट जैसे कई टेस्ट पास किए गए हैं।
यहां से खरीदें: 949 रुपये
Xiaomi Power Bank 4i 10000mAh उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो मजबूत बिल्ड और भरोसेमंद परफॉर्मेंस चाहते हैं। इसमें 22.5W दो-तरफा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और Type-C के साथ USB-A पोर्ट भी दिया गया है। इसकी स्टील बॉडी इसे ज्यादा ड्यूरेबल बनाती है, जबकि 12-लेयर सर्किट प्रोटेक्शन सेफ चार्जिंग का दावा करती है। कंपनी का कहना है कि यह पावरबैंक 300 चार्ज साइकिल के बाद भी करीब 80 प्रतिशत कैपेसिटी बनाए रखता है।
यहां से खरीदें: 1,099 रुपये
Spigen का एक और 10,000mAh पावरबैंक इस सेल में चर्चा में है, जो 3-in-1 सॉल्यूशन के तौर पर आता है। यह पावरबैंक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है और मोबाइल स्टैंड की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें USB-C से 20W, USB-A से 18W और वायरलेस मोड में 15W तक चार्जिंग मिलती है। यह उन यूजर्स के लिए ज्यादा काम का है, जो वायरलेस चार्जिंग पसंद करते हैं।
यहां से खरीदें: 1,782 रुपये
Portronics Luxcell Uno 10K 10000mAh पावरबैंक का फोकस इन-बिल्ट Type-C केबल पर है। यह केबल न सिर्फ चार्जिंग के काम आती है, बल्कि कैरी लूप की तरह भी इस्तेमाल की जा सकती है। इसमें 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, डुअल आउटपुट और स्लिम डिजाइन मिलता है, जिससे यह ट्रैवल फ्रेंडली बनता है।
यहां से खरीदें: 749 रुपये
Ambrane Mini Size 10000mAh पावरबैंक कॉम्पैक्ट और हल्के डिजाइन के साथ आता है। इसमें 22.5W तक की फास्ट चार्जिंग, इन-बिल्ट Type-C केबल और SafeCharge टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह पावरबैंक एक साथ तीन डिवाइसेज चार्ज कर सकता है और पॉकेट में आसानी से कैरी किया जा सकता है। अगर आप एक बहुत कॉम्पैक्ट, पॉकेट साइज पावरबैंक की तलाश में हैं, तो ये एक अच्छी डील प्रतीत होती है।
यहां से खरीदें: 1,099 रुपये
Amazon Great Republic Day Sale 2026 में इन पावरबैंक्स पर बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI जैसी सुविधाएं भी मिल सकती हैं। हालांकि, बैंक डिस्काउंट एक तय की गई मिनिमम कार्ट वैल्यू पर मिलता है, जिसके लिए आपको कार्ट में और भी प्रोडक्ट्स जोड़ने पड़ सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
धूप-धूल में नहीं खड़ा होगा इंसान, चीन का ट्रैफिक संभालेगी रोबोट पुलिस
Amazon Great Republic Day Sale 2026: ये 5 बेस्ट 10,000mAh पावरबैंक डील करें चेक, एक में है वायरलेस चार्जिंग
Flipkart Republic Day Sale: 65 इंच बड़े Xiaomi, Realme, TCL, Hisense स्मार्ट TV पर Rs 45 हजार तक डिस्काउंट!
केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत चारधाम मंदिरों में मोबाइल बैन! नहीं बना सकेंगे रील, वीडियो