अगर आप नया प्रोजेक्टर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर बहुत फायदा हो सकता है।
Photo Credit: Unsplash/Chauhan Moniz
प्रोजेक्टर वॉल पर टीवी जैसा फील प्रदान करता है।
अगर आप नया प्रोजेक्टर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर बहुत फायदा हो सकता है। दिवाली के मौके पर शुरू हुई सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स पर जमकर डिस्काउंट दिया जा रहा है। आज हम उन प्रोजेक्टर की बात कर रहे हैं, जिन पर सेल के दौरान बेस्ट डील मिल रही है। ग्राहक इन प्रोजेक्टर के जरिए घर पर ही सिनेमा जैसा फील ले सकते हैं। आइए टॉप 5 प्रोजेक्टर पर मिलने वाली डील और ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
E GATE Atom 3X
E GATE Atom 3X अमेजन पर 73 प्रतिशत छूट के बाद 5,990 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि इसकी एमआरपी 21,990 रुपये है। E GATE Atom 3X एक रियल फुल एचडी 1080p व्यू अनुभव प्रदान करता है। 13.0 ऑटोमैटिक एंड्रॉयड प्रोजेक्टर 300 ISO के साथ 4K HDR सपोर्ट के साथ आता है। इसमें Netflix और Prime इनबिल्ट मिलते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ARC-HDMI, यूएसबी, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ के साथ स्क्रीन मिररिंग शामिल हैं।
WZATCO Yuva Go
WZATCO Yuva Go सेल के दौरान 4,999 रुपये में मिल रहा है। जबकि इसकी वास्तविक कीमत 21,990 रुपये है और इस पर 77 प्रतिशत छूट मिल रही है। WZATCO Yuva Go एंड्रॉयड 13.0 पर काम करने वाला स्मार्ट प्रोजेक्टर है जो कि 1080P और 4K सपोर्ट प्रदान करता है। रोटेटेबल डिजाइन वाले इस प्रोजेक्टर में नेटफ्लिक्स और प्राइम ऐप्स इनबिल्ट आते हैं। यह वाई-फाई, ब्लूटूथ, स्क्रीन मिररिंग और आर्क आदि से लैस है।
Zebronics Android Smart LED Projector
Zebronics Android Smart LED Projector अमेजन पर 14,999 रुपये के बजाय 67 प्रतिशत छूट के बाद 4,989 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो एचडीएफसी बैंक कार्ड से भुगतान पर 10% डिस्काउंट (1250 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 4,490 रुपये हो जाएगी। Zebronics Android Smart LED Projector में 4K UHD सपोर्ट और 100 इंच स्क्रीन साइज मिलता है। यह 240° तक टिल्टेबल होने के साथ कई फीचर्स प्रदान करता है। इसमें मीराकास्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, एचडीएमआई और यूएसबी सपोर्ट मिलता है। इसमें नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो इनबिल्ट आते हैं।
Portronics Beem 440 Smart LED Projector
Portronics Beem 440 Smart LED Projector ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 4,740 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि एमआरपी 19,999 रुपये है और इस पर 76% छूट मिल रही है। Portronics Beem 440 Smart LED Projector में 720p HD रेजोल्यूशन मिलता है। यह Netflix, Prime Video और Hotstar जैसे इनबिल्ट ऐप्स के साथ आता है। इसमें 2000 लूमन्स और स्क्रीन मिररिंग मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन