Honor Magic 7 Lite लॉन्च के नजदीक कहा जा सकता है क्योंकि फोन Google Play Console लिस्टिंग में देखा गया है। यह Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC से लैस होगा। साथ में Adreno 619 GPU भी मौजूद होगा जो ग्राफिक्स प्रोसेसर है। रैम की बात करें तो फोन 12GB रैम के साथ लिस्ट किया गया है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस लिस्टिंग में नहीं दिए गए हैं।
इसमें 90Hz का LCD डिस्प्ले होगा। जिसमें 1604×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन बताया गया है। फोन में 264 PPI पिक्सल डेंसिटी होगी। इसकी पीक ब्राइटनेस 950 निट्स की बताई गई है।