ऐसा प्रतीत होता है कि HTC 2025 में दो नए स्मार्टफोन, Wildfire E4 Plus और Wildfire E7 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दोनों मॉडलों को हाल ही में Google Play कंसोल के सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट में जोड़ा गया था, जिससे पता चलता है कि इनका लॉन्च अब करीब है। HTC ने Wildfire E3 को 2021 में लॉन्च किया था, जिसके बाद
Wildfire E2 Play मॉडल 2023 में पेश किया गया। दोनों अपकमिंग E-सीरीज HTC स्मार्टफोन्स को लेकर फिलहाल कंपनी ने चुप्पी साधी हुई है। इससे पहले जून 2024 में HTC ने
U24 Pro को भी लॉन्च किया था, जिसे Snapdragon 7 Gen 3 SoC, 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 4,600mAh बैटरी के साथ ताइवान में बेचा जाता है।
Google Play Console पर सपोर्टेड डिवाइस पर HTC के दो स्मार्टफोन मॉडल्स को लिस्टेड देखा गया है। लिस्टिंग में Wildfire E4 Plus और Wildfire E7 नाम मौजूद हैं। लिस्टिंग इन डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में या किसी प्रकार की अन्य जानकारी को नहीं दिखाती है। हालांकि, सपोर्टेड डिवाइस पर लिस्ट होना इनकी मौजूदगी की पुष्टि करता है। लिस्टिंग को सबसे पहले दटेकआउटलुक द्वारा
देखा गया था।
HTC ने अभी तक Wildfire E4 Plus और Wildfire E7 को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी पब्लिक नहीं की है। Wildfire सीरीज में पहले से Wildfire E3, Wildfire E2 Plus और Wildfire E2 Play मॉडल्स को लॉन्च किया जा चुका है। सीरीज का सबसे हालिया फोन 2023 में
Wildfire E2 Play के नाम से आया था। इस फोन कोअफ्रीका में पेश किया गया था।
Wildfire E2 Play में 6.82 इंच IPS LCD पैनल है, जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन है। फोन Unisoc T606 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जबकि रियर में यह 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा वाला क्वाड कैमरा सेटअप है। फोन में 4600mAh बैटरी मिलती है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
वहीं, 2024 के जून महीने में कंपनी ने HTC U24 Pro को ताइवान में
लॉन्च किया था। इसमें 6.8 इंच का OLED फुल HD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 SoC से लैस है। इसमें OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है और फ्रंट में 50 मेगापिक्सल शूटर है। फोन 4,600mAh की बैटरी से लैस है, जो 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है, वहीं 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है।