PC का बड़ा मार्केट बना भारत, बिक्री बढ़कर 1.44 करोड़ यूनिट्स पर पहुंची
पिछले वर्ष PC की बिक्री बढ़कर लगभग 1.44 करोड़ यूनिट्स की रही है। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 3.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। इस मार्केट में अमेरिकी कंप्यूटिंग डिवाइसेज मेकर HP की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। इस मार्केट में Lenovo का दूसरा स्थान है। इसके बाद Dell, Acer और Asus हैं। PC की शिपमेंट्स में बढ़ोतरी के पीछे सरकारी खरीदारी बढ़ना और AI फीचर्स वाले PC की अधिक डिमांड प्रमुख कारण हैं।