PC के मार्केट में HP का पहला स्थान बरकरार है। हालांकि, तीसरी तिमाही में HP की हिस्सेदारी घटकर 26.6 प्रतिशत की है। कंपनी ने लगभग 13.17 लाख यूनिट्स की शिपमेंट की है
इस मार्केट में Acer की हिस्सेदारी लगभग15 प्रतिशत की है
देश में पर्सनल कंप्यूटर (PC) के मार्केट में पिछली तिमाही में रिकॉर्ड बिक्री हुई है। जुलाई-सितंबर के दौरान 49 लाख PC की सप्लाई हुई है। इसके पीछे फेस्टिव सीजन के दौरान डिस्काउंट की वजह से खरीदारी में बढ़ोतरी एक बड़ा कारण है। इस मार्केट में अमेरिकी डिवाइसेज मेकर HP का पहला स्थान बरकरार है।
मार्केट रिसर्च फर्म IDC की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस सेगमेंट में वर्कस्टेशन की कैटेगरी में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 14.2 प्रतिशत की सबसे अधिक ग्रोथ दर्ज की गई है। इसके बाद डेस्कटॉप की बिक्री 11.6 प्रतिशत और नोटबुक्स की लगभग 9.5 प्रतिशत बढ़ी है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स वाले नोटबुक्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इन नोटबुक्स ने एक तिमाही में पहला बार एक लाख यूनिट्स से अधिक बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है, "तीसरी तिमाही में डेस्कटॉप, वर्कस्टेशंस और नोटबुक्स सहित PC मार्केट ने वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 10.1 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है। PC की शिपमेंट लगभग 49 लाख यूनिट्स की रही हैं। यह इस मार्केट में सबसे अधिक तिमाही बिक्री है।"
PC के मार्केट में HP का पहला स्थान बरकरार है। हालांकि, तीसरी तिमाही में HP की हिस्सेदारी घटकर 26.6 प्रतिशत की है। कंपनी ने लगभग 13.17 लाख यूनिट्स की शिपमेंट की है। चीन की डिवाइसेज मेकर Lenovo ने 8.91 लाख यूनिट्स की शिपमेंट के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। इस मार्केट में Lenovo की हिस्सेदारी लगभग 18 प्रतिशत की है। Acer का 7.42 लाख यूनिट्स की शिपमेंट के साथ तीसरा स्थान है। इस मार्केट में Acer की हिस्सेदारी लगभग15 प्रतिशत की है। Dell ने लगभग 7.21 लाख यूनिट्स की शिपमेंट के साथ चौथा स्थान हासिल किया है। PC के मार्केट में डेल की हिस्सेदारी लगभग 14.6 प्रतिशत की है। Asus ने 5.03 लाख यूनिट्स की शिपमेंट की है और इसकी हिस्सेदारी 10.2 प्रतिशत की है।
इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) के रिसर्च मैनेजर, Bharath Shenoy ने कहा, "कस्टमर्स की खरीदारी के तरीकों में बदलाव हुआ है। बहुत से कस्टमर्स ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स की फेस्टिव सेल में डिस्काउंट का फायदा लेने के लिए खरीदरी को टाला है। इस वजह से डिवाइसेज मेकर्स ने दूसरी तिमाही में शिपमेंट्स को कम रखा था और तीसरी तिमाही के लिए इनवेंटरी को बढ़ाया था।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme Buds Air 8 TWS ईयरफोन्स Rs 3,799 में लॉन्च, 58 घंटे की बैटरी के साथ Hi-Res ऑडियो!
CES 2026: JBL Sense Pro और Sense Lite TWS ईयरफोन्स लॉन्च, बिना कान बंद किए सुनाएंगे म्यूजिक!