Siri की छुट्टी! Apple ला रहा है नया Answer Engine, बदल देगा iPhone का एक्सपीरिएंस
Apple चुपचाप एक नया कन्वर्सेशनल AI सिस्टम तैयार कर रहा है, जिसे कंपनी ने अंदर ही अंदर “Answer Engine” नाम दिया है। ये सिस्टम Siri, Safari और Spotlight जैसे ऐप्स में इंटीग्रेट किया जाएगा ताकि यूजर को डायरेक्ट जवाब मिल सके, बिना किसी वेब लिंक पर भेजे। इस प्रोजेक्ट पर Apple की नई टीम काम कर रही है, जिसका नाम AKI (Answers, Knowledge and Information) है। टीम को Robby Walker लीड कर रहे हैं, जो पहले Siri डिविजन में थे।