• होम
  • एआई
  • ख़बरें
  • Perplexity AI का Chrome ब्राउजर पर कब्जा करने का प्लान, 3 लाख करोड़ का ऑफर, अब क्या करेगा Google?

Perplexity AI का Chrome ब्राउजर पर कब्जा करने का प्लान, 3 लाख करोड़ का ऑफर, अब क्या करेगा Google?

यह ऑफर ऐसे समय में आया है जब Perplexity जनरेटिव AI मार्केट में Meta, OpenAI और अन्य दिग्गजों से मुकाबला कर रही है।

Perplexity AI का Chrome ब्राउजर पर कब्जा करने का प्लान, 3 लाख करोड़ का ऑफर, अब क्या करेगा Google?

जुलाई 2025 तक Perplexity की खुद की ओवरऑल वैल्यूएशन 18 अरब डॉलर थी

ख़ास बातें
  • Perplexity AI ने Google Chrome के लिए 34.5 अरब डॉलर का ऑफर दिया
  • DOJ की सिफारिश के बाद आया यह कदम
  • DOJ द्वारा Chrome को बेचने की बात कही गई थी
विज्ञापन

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप Perplexity AI ने Google के पॉपुलर Chrome ब्राउजर को खरीदने के लिए 34.5 अरब डॉलर, यानी भारतीय करेंसी में 3 लाख करोड़ रुपये का अनचाहा (Unsolicited) ऑफर दिया है। यह रकम Perplexity की मौजूदा वैल्यूएशन से भी ज्यादा है, लेकिन कंपनी का कहना है कि कई इन्वेस्टर्स ने इस डील के लिए फंडिंग का भरोसा दिया है। जुलाई 2025 में Perplexity की वैल्यूएशन 18 अरब डॉलर थी, जो उससे कुछ महीने पहले तक 14 अरब डॉलर थी।

WSJ की रिपोर्ट के मुताबिक, Perplexity AI अब Google Chrome को खरीदने का इच्छुक है और उसने इस डील के लिए अपनी कुल वैल्युएशन से भी लगभग दोगुना पैसा ऑफर किया है। Google की तरफ से कथित तौर पर इस ऑफर पर फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। Perplexity अपने AI-पावर्ड सर्च इंजन के लिए जानी जाती है, जो यूजर्स को सीधे सिंपल जवाब देती है और साथ ही वेब के ओरिजिनल सोर्स के लिंक भी शेयर करती है। पिछले महीने कंपनी ने अपना AI-पावर्ड वेब ब्राउजर Comet लॉन्च किया था।

यह ऑफर ऐसे समय में आया है जब Perplexity जनरेटिव AI मार्केट में Meta, OpenAI और अन्य दिग्गजों से मुकाबला कर रही है। बड़े टेक कंपनियां हर साल अरबों डॉलर AI इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर रही हैं, जबकि स्टार्टअप्स भी वेंचर कैपिटल, हेज फंड और टेक दिग्गजों से फंड जुटाकर टॉप इंजीनियर्स और महंगे हार्डवेयर पर खर्च कर रहे हैं। इस साल की शुरुआत में Meta ने भी Perplexity के अधिग्रहण में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन डील फाइनल नहीं हो पाई।

Perplexity का यह कदम अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DOJ) की उस हालिया सिफारिश के बाद आया है जिसमें Google को Chrome ब्राउजर बेचने का सुझाव दिया गया था। यह सिफारिश एक एंटीट्रस्ट केस में Google के खिलाफ आए फैसले के बाद दी गई। कोर्ट ने पाया कि कंपनी इंटरनेट सर्च मार्केट में गैर-कानूनी एकाधिकार रखती है। DOJ का मानना है कि Chrome की बिक्री से सर्च इंजन मार्केट में मुकाबला बढ़ेगा और यूजर्स के लिए समान अवसर मिलेंगे।

Google ने DOJ के इस प्रस्ताव को "रेडिकल इंटरवेंशनिस्ट एजेंडा" बताते हुए खारिज किया है और कहा है कि यह "बेहद अतिरंजित" कदम है। हालांकि, कंपनी ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि एंटीट्रस्ट फैसले के बाद अपने बिजनेस मॉडल में क्या बदलाव करेगी।

Chrome को Google ने 2008 में लॉन्च किया था और यह कंपनी को यूजर डेटा प्रोवाइड करता है, जिसे टारगेटेड विज्ञापनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Perplexity के लिए यह पहली बार नहीं है जब उसने बड़े अधिग्रहण की कोशिश की हो। इस साल जनवरी में कंपनी ने TikTok के साथ मर्जर का भी प्रस्ताव दिया था, लेकिन वह डील भी अब तक पूरी नहीं हुई है।

Perplexity AI कौन सी कंपनी है?

Perplexity AI एक AI स्टार्टअप है जो अपने AI-पावर्ड सर्च इंजन और हाल ही में लॉन्च किए गए AI ब्राउजर "Comet" के लिए जानी जाती है।

Perplexity AI ने Google Chrome के लिए कितने में ऑफर दिया है?

कंपनी ने 34.5 अरब डॉलर का अनचाहा ऑफर (Unsolicited Bid) दिया है।

Google की तरफ से इस ऑफर पर क्या प्रतिक्रिया आई है?

फिलहाल Google ने इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

DOJ क्यों चाहता है कि Google Chrome बेच दे?

DOJ का मानना है कि Chrome पर Google का कंट्रोल खत्म होने से इंटरनेट सर्च मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और यूजर्स को ज्यादा विकल्प मिलेंगे।

Perplexity AI की मौजूदा वैल्यूएशन कितनी है?

जुलाई 2025 में Perplexity AI की वैल्यूएशन 18 अरब डॉलर थी।

क्या Perplexity AI पहले भी कोई बड़ी डील करने की कोशिश कर चुकी है?

हां, जनवरी 2025 में Perplexity ने TikTok के साथ मर्जर का प्रस्ताव भी दिया था, जो अभी तक फाइनल नहीं हुआ।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Perplexity AI, Google Chrome
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Lenovo Tab इंडिया में लॉन्च: 5100mAh बैटरी, Dolby Atmos सपोर्ट और कीमत Rs 10,999, यहां से खरीदें
  2. 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Poco M7 Plus 5G लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  3. Perplexity AI का Chrome ब्राउजर पर कब्जा करने का प्लान, 3 लाख करोड़ का ऑफर, अब क्या करेगा Google?
  4. Google ने टीजर वीडियो में दिखाया Pixel 10 Pro Fold का डिजाइन, लॉन्च से पहले जानें सबकुछ
  5. Flipkart Freedom Sale: Samsung Galaxy F16 5G, Realme P3x 5G जैसे 15 हजार में आने वाले स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट
  6. Flipkart Freedom Sale: iPhone 15, iPhone 16 Pro और 16 Pro Max पर 23 हजार का बंपर डिस्काउंट
  7. Poco M7 Plus 5G आज हो रहा लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर सबकुछ
  8. Realme P4 सीरीज अगले सप्ताह होगी भारत में लॉन्च, 7,000mAh की होगी बैटरी
  9. iQOO ने लॉन्च किया Z10 Lite 4G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. Samsung की Galaxy S26 Edge लाने की तैयारी, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »